पल्स पोलियो अभियान
नौनिहालों को दो बूंद पोलियो दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
बस, चौराहों पर भी बच्चों को पिलाई गई पोलियो दवा
विदिशा,
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम अन्तर्गत आज रविवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों समेत अन्य के द्वारा नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाई गई और अपील की है कि सभी अभिभावक जिनके घर में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चे हैं उन्हें पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री शंशांक भार्गव ने करारिया ग्राम की आशा पत्नी राहुल एवं टीना पत्नी रोहित के बच्चे को पोलियो दवा पिलाई, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन ने मुस्कान पत्नि फैजल एवं ग्राम बिलोरी निवासी रुकमणी पत्नि सुमित के बच्चे को तथा जनपद पंचायत विदिशा के अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी ने ग्राम बरखेड़ा निवासी संतोष के बच्चे को पोलियो की दवा पिलाई है। इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने भी नीलम पत्नि सूनील के बच्चे को पोलियो की दवा पिलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने रशीदा पत्नि सोहिद के बच्चे एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने गुरारिया हवेली निवासी मीनू पत्नि संदीप के बच्चे को पोलियो की दो बूंद की दवा पिलाई।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि सभी अपने नौनिहालों को जिनके घर में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चे हैं जिम्मेदारी पूर्वक अभियान के दौरान पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं ताकि भविष्य में पोलियो से सुरक्षा की जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने जिले के विकास खंडों के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को संदेश दिया है कि कार्यक्रम को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तीनों दिवस में जिले में कोई भी शून्य से 5 वर्ष तक का बच्चा पोलियो की दवा पिलाने से वंचित ना रहे। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा एवं डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर शेखावत सिंह भारती ने पल्स पोलियो अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
दवा पिलाने का कार्य सतत जारी-
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विदिशा जिले में ट्रांजिट टीमों के द्वारा बस स्टैण्ड, चौराहों एवं हाट बाजारों में पहुंचकर बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का कार्य सतत जारी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें