EOW की बड़ी कार्यवाही
विद्युत विभाग के JE को EOW Gwalior ने 50000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे रंगे हाँथो पकड़ा
भिंड..ग्वालियर
आवेदक आशुतोष शर्मा जो कि भिंड में कामाख्या multi specialty hospital का management संभालते हैं उनके द्वारा EOW Gwalior SP को आवेदन दिया कि भिंड के विद्युत विभाग के junior engineer अरुण सैनी द्वारा 50000 रुपये की रिश्वत की माँग की जा रही है और कहा जा रहा है कि पैसे नहीं दोगे तो 250000 रुपए का विद्युत चोरी का प्रकरण बना देंगे ।आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए उसने Eow SP Gwalior को एक आवेदन दिया ।EOW Gwalior की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दिनांक 29/9/2022 को Bhind में पदस्थ JE अरुण सैनी को रिश्वत के रूप में 50000 रुपए लेते हुए रंगे हाँथो पकड़ा।
Eow unit Gwalior में prevention of corruption act के तहत विवेचना की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें