कांग्रेस के नये सरताज, पर कांटों भरा ताज क्या कांग्रेस की नैया पार लगा पायेंगें खड़गे - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

कांग्रेस के नये सरताज, पर कांटों भरा ताज क्या कांग्रेस की नैया पार लगा पायेंगें खड़गे




सागर/
भोपाल  
कांग्रेस के नये सरताज बने मलिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये लगातार 10 साल से पार्टी बेकपुट पर हे लगातार कांग्रेस की सीटें घट रहीं है यहां तक की पार्टी पिछले दो पंचवर्षीय में ईतनी सीट भी हासिल नहीं कर पाई की विपक्ष का दर्जा प्राप्त कर ले  आगामी चुनाव भी चुनोतीभरा है बिखरी कांग्रेस को कैसे एक करेंगे खड़गे चूनोती हे संगठन को मजबूत बनाना नये अध्यक्ष का पहल काम हो सकता है फिलहाल म.प्र. में खुशी का माहोल है 
भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर   मलिकार्जुन खरगे के निर्वाचन पर कांग्रेस कार्यालय में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर एक दूसरे को बधाई देने के साथ-साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष 
 मलिकार्जुन खरगे को भी बधाई संदेश प्रेषित किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर मश्लिकार्जुन खरगे के निर्वाचन की घोषणा होते ही कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पहुंचकर इस नए निर्वाचन पर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठनात्मक चुनाव से यह साबित कर दिया है कि वह पूरी दुनिया की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जो  लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान और विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि श्री मल्लिका अर्जुन खरगे जी के इस नए निर्वाचन से कांग्रेस पार्टी नई ताकत मजबूती और सक्रियता के साथ सामने आएगी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाले दलों को कांग्रेस पार्टी से सीख लेना चाहिए। जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने श्री मलिकार्जुन खरगे जी के निर्वाचन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों के अनुरूप कांग्रेस पार्टी ने समाज के अंतिम तबके के व्यक्ति को अपना नेता चुना है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री रमाकांत यादव पार्षद ताहिर खान अजय अहिरवार गोवर्धन रैकवार भैयन पटेल वीरेंद्र राजे  हेमराज रजक एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक  आदि ने कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में श्री मलिकार्जुन खरगे जी के निर्वाचन पर खुशी व्यक्त करते हुए मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी

                   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज