चर्च के सामने लगा जाम
गंजबासौदा,
लगातार बड़ते अतिक्रमण ओर यातायात ब्यवस्था की स्थिति चरमरा रही है मेनरोड पर दुकानदार आगे तक सामान रख लेते है हाथठेला सब्जी वाले पूरे मेनरोड पर ठेला खड़ा करते है प्रशासन की खुली छूट कहीं बड़ी दुर्घटना को अंजाम न दे दे
*नगर के सबसे व्यस्त मार्ग बरेठ रोड पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है* *और भावसार पुलिया से आगे चर्च के पास बाईपास चौराहे पर जिस तरह से जाम लगा और उक्त जाम में फंसे एसडीएम को अपनी गाड़ी से उतर कर जाम में फंसी गाड़ियों को निकालने का प्रयास करना पड़ा क्योंकि नगर की ट्राफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है बच्चों का आना जाना भी ईसी रोड पर ज्यादा होता है यही हाल वेहलोट वायपास पर भी है अगर शीघ्र ही प्रशासन द्वारा अतिक्रमण में बाधा बन रहे दुकानदार एवं सबजी ठेलो के खिलाफ कार्यवाही नही की तो सड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी पूर्ण जबाबदारी स्थानीय प्रशासन की होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें