*LNCT कालेज में 32 हजार फीस जमा की और सिनियर बोले छात्राओं से 20 हजार लो आपको कालेज में नहीं ले सकते*
*LNCT कॉलेज से जबरदस्ती निकालने से छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन*
इंदौर..
कनाड़िया के LNCT कालेज का मामला छात्र-छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान हो रहा छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब प्राप्त जानकारी अनुसार आपको बता दें कि LNCT कालेज में पहले तो छात्र-छात्राओं से फीस के पैसे 32 हजार रुपए जमा कराए और फिर कालेज के सिनियर ने छात्राओं से कहा 20 हजार रूपए लो अब आपको कालेज में नहीं रख सकते हैं जबकि 12 हजार सिनियर की जेब में रख लिये, क्या है पूरा मामला देखिए क्योंकि नहीं रख सकते हैं कालेज में सिनियर बोले 100 छात्र-छात्राओं में से केवल 60 छात्र-छात्राओं को ही रख सकते हैं जबकि छात्राओं ने जितनी फीस जमा करने को कहा था छात्राओं ने कर दी अब सिनियर का कहना है कि ऊपर से आदेश दिया गया है जबकि कोई आदेश नहीं दिया गया जब छात्राओं ने पूछा जो आदेश ऊपर से दिया गया वह हमें दिखाइए तभी कॉलेज के सीनियर ने मना कर दिया हम नहीं दिखा सकते और हम नहीं रख सकते हैं आपने 32 हजार रुपए फीस जमा की उसमें से आपको 20 हजार रूपए वापस दिया जायेगा और कहा अगले साल तक रुकना होगा इस बात को लेकर छात्र-छात्राएं बड़ी मुश्किल में है तो क्योंकि दुसरे जिलों से आए छात्राएं किराये से मकान लेकर रह रही माता पिता ने इंदौर एक अच्छा शहर में पढ़ने के लिए भेजे कितना खर्च होता पैसा और LNCT कालेज से बाहर निकला जा रहा है इंदौर प्रशासन खामोश बैठा हुआ है ऐसे में कालेज से छात्राओं को बाहर निकाल दिया गया तो इसका अंजाम क्या होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें