रिपोर्ट ना लिखने पर पुलिस के खिलाफ किया चक्का जाम
3 घंटे तक नहीं लिखी रिपोर्ट शिकायत करताओ ने किया शहर के मुख्य चौक पर चक्का जाम
2 घंटे तक लगाया जाम वायरल वीडियो का मामला
रविवार शाम नगर का कुछ ओर ही नजारा था चारों तरफ जाम बीच मे प्रशासन के नुमाइंदे फिर भी नही हटा पाये ओर न निराकरण कर पाये नगर के ब्यस्त चौराहे पर जयस्तंभ चौक पर 3 घंटे तक चक्काजाम लगा रहा। इस चक्काजाम से भाजपा के नेताओं की अंदरुनी लड़ाई सड़क पर दिखाई दी।
दरअसल कुछ दिनों पहले हुए जनपद अध्यक्ष के चुनावों में एक वोट से हारी भाजपा के नेताओं में अब अंतरकलह होने लगी है। जिससे संबंधित एक वीडियो भी शनिवार देर रात को वायरल हुआ। जनपद क्षेत्र के वार्ड 20 से जनपद सदस्य ग्राम किरारखेड़ी निवासी शर्मिला बाई कुर्मी के बेटे ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसमें उसने बताया कि कुछ महीने पहले जनपद अध्यक्ष के चुनाव में मेरी मां और घरवालों पर कांग्रेस को वोट देने के लिए दबाब डाला गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रविवार शाम को प्रयाग सिंह रघुवंशी रोहित कुर्मी को साथ लेकर सिटी थाना पहुंचे। जहां रोहित कुर्मी ने यशवंत के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती को आवेदन सौंपा।
वॉइस ओवर - जहां पीड़ित व्यक्ति रोहित कुर्मी ने बताया कि शनिवार की देर रात उनके रिश्तेदार अमित कुर्मी ने फोन लगाकर घर के बाहर बुलाया जहां एक कार में यशवंत , शैलेश राजकुमार और अन्य व्यक्ति ने जबरदस्ती से कार में बैठाया और अपने घर ले गए। जहां चप्पल और लात घंसे से मारपीट की और धमकी देकर पूर्व विधायक व प्रयागसिंह के खिलाफ बोलते हुए वीडियो बनवाया। और 2 करोड़ रुपए की मांग की। और वीडियो सोशल मीडिया पर डलवाया। वहीं सिटी थाना पुलिस द्वारा यशवंत रघुवंशी के खिलाफ रिर्पाेट दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद रोहित कुर्मी व प्रयाग सिंह ने शाम 5 बजे के समय जयस्तंभ चौक पर चक्काजाम कर दिया। 3 घंटे तक चले चक्काजाम के बीच पुलिस प्रयाग सिंह को समझाइश देती रही। लेकिन चक्काजाम नहीं खुला जिसके बाद एसडीएम रोशन राय मौके पर पहुंचे। जहां 24 घंटे में पुलिस ने जांच कर रिर्पाेट दर्ज करने की बात कही। जिसके बाद चक्काजाम खुला इस बीच बरेठ रोड, त्योंदा रोड़ और पचमा रोड पर लोग ट्रैफिक जाम से परेशान होते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें