*गौ सेवकों ने पांच जगहों पर गौमाता की आरती और पूजन की और कुण्ड बनाकर शीतकालीन समय पर भोजन की व्यवस्था की जावेगी*
गंजबासौदा...(दीपांशू )
स्थानीय बरेठ रोड पर गौ सेवकों द्वारा चलित एवं नंदी सेवा कार्य 5 स्थानों पर भूसा एवं घास की व्यवस्था कर शीतकालीन गौ सेवा का प्रारंभ पांचों स्थान पर गौ माता की आरती तिलक वंदन एवं अतिथि सत्कार और गौ महिमा के साथ प्रारंभ किया बरेट रोड पर विगत 3 वर्षों से मंशापूर्ण हनुमान जी मार्ग लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के पास कामधेनू नगर साईं बाबा मंदिर के पास लाल बाग कॉलोनी और सिद्धेश्वर शिव महादेव मंदिर परिसर धर्म कांटा के सामने गौरीकुंड बनाकर चलित गो एवं नंदी सेवा समिति के द्वारा प्रतिदिन घास एवं भूसा डालकर गौ माताओं के भोजन की व्यवस्था की जाती है यह कार्य शीतकालीन 4 माह का रहता है कार्यक्रम में मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर के महंत बालक दास जी द्वारा पशु अस्पताल के सामने बने गो कुंड पर गौ माता की आरती के साथ कार्यक्रम हुआ साकेत नगर लक्ष्मी नारायण मंदिर केस समक्ष मंदिर के पुजारी पंडित शिव प्रसाद दुबे द्वारा गौ माता को तिलक वंदन करके गौ माता की आरती उतारी गई कामधेनू नगर मार्ग पर बनेगा कुंड पर माताजी मंदिर के पुजारी पंडित गोवर्धन प्रसाद शर्मा के द्वारा मंत्र उच्चार के साथ गौ माता की आरती एवं कार्यक्रम में सृष्टि सेवा समिति के अध्यक्ष रुपेश जी लाल द्वारा गांव एवं पर्यावरण विषय में उपस्थित सभी लोगों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ वही लाल बाग कॉलोनी और सिद्धेश्वर शिव मंदिर के पास बनेगा कुंड पर शिव मंदिर के पुजारी शिवभक्त पंडित मनोज शर्मा द्वारा गौमाता को तिलक वंदन एवं माला पहनाकर गौ माता की आरती उतारी गई धर्म कांटे पर बड़ी संख्या में गौ भक्त मातृशक्ति भी शामिल हुए इस अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम भी हुआ सभी स्थानों पर गौ महिमा के साथ संतों का स्वागत एवं पुजारियों का अभिनंदन भी रखा गया था चलित एवं नंदी सेवा समिति द्वारा चलाई जा रही चलित सेवा से चौथे वर्ष का कार्य विधि विधान द्वारा शुभारंभ करवाया गया इस अवसर पर प्राण सिंह रघुवंशी, डॉ सदाशिव कद्रे ,प्रीतम दास शर्मा, सौरभ सक्सेना एडवोकेट,हरि सिंह दांगी बलवीर सिंह गुर्जर, रामसिंह विश्वकर्मा ,महेंद्र शास्त्री ,गौ रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष विशाल वैष्णव वार्ड क्रमांक सात के पार्षद सुनील साहू, पहलाद सिंह लोधी, प्रमोद यादव, अनुज यादव मातृ शक्ति के रूप में रंजीता राजपूत, लक्ष्मी शर्मा, रिटायर्ड परियोजना अधिकारी वंदना तिवारी तथा बड़ी संख्या में गौ भक्त एवं माताएं और बहनें शामिल रहे कार्यक्रम के सूत्रधार गौ माता एवं नदी चल सेवा समिति गंजबासौदा के लोगों द्वारा सभी का तिलक वंदन वी हुआ कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा नर्सरी के बलवीर सिंह गुर्जर द्वारा किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें