सिरोंज..( गौरव )
सिरोंज को जिला बनाने की मांग: 1956 के पूर्व सिरोंज को था जिले का दर्जा प्राप्त, एक बार फिर अभियान शुरू
1956 से पूर्व टोंक रियासत में विदिशा जिले की तहसील सिरोंज को जिले का दर्जा प्राप्त था, जो कि अब घटकर मात्र तहसील ही रह गया है। लेकिन एक बार फिर सिरोंज को जिला बनाने की मुहिम छिड़ गई है। जिसमें आमजन से लेकर जनप्रतिनिधि शामिल हैं। सिरोंज को जिला बनाने के लिए एक बार फिर अभियान शुरू किया गया है।
: इस संबंध में रविवार को सिरोंज के श्याम वाटिका गार्डन में सिरोंज जिला बनाओ समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से कुरवाई विधायक हरि सिंह सपरे, वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल त्यागी, पूर्व आईएएस अधिकारी सभाजीत यादव, रिटायर्ड जिला न्यायाधीश एन एस मीना, रिटायर्ड आईएएस एलबी प्रजापति समेत सैकड़ों लोग मौजूद बैठक में विधायक हरी सिंह ने सिरोंज जिला बनाओ अभियान का समर्थन किया और सीएम शिवराज से इस संबंध में चर्चा करने की बात कहीं। वहीं बैठक में रिटायर्ड अपर सचिव सभाजीत यादव ने जिला बनाओ अभियान को लेकर चर्चा की। इसके साथ जिला बनाओ अभियान में आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रम, धरना प्रदर्शन सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।
बता दें कि विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील सिरोंज का इतिहास काफी सुनहरा रहा। पूर्व में सिरोंज जिला हुआ करता था, फिर सिरोंज तहसील बन गया। लंबे समय से सिरोंज को दोबारा जिला बनाने की मांग उठ रही है, पूर्व में कई बार इस मांग को लेकर प्रदर्शन हुए हैं। इसके लिए कई धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल, अनशन भी हुए हैं, लेकिन सिरोंज जिला नहीं बन सका। अब इस मांग ने दोबारा तूल पकड़ लिया है। क्षेत्र की जनता सिरोंज को जिला बनाने के लिए कमर कस चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें