पोर्टल पर दर्ज आवेदनों का निराकरण समयावधि में करें - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 23 नवंबर 2022

पोर्टल पर दर्ज आवेदनों का निराकरण समयावधि में करें


विदिशादिनांक 23 नवम्बर 2022


    मुख्यमंत्री जनकल्याण संबंल 2.0 योजना के तहत प्राप्त आवेदन जो पोर्टल पर दर्ज किए गए है उन सबका समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा जिले के समस्त जनपदो के सीईओनगरपालिका व नगर परिषद के अधिकारियों को जारी किए गए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने संबंधितों को दिशा निर्देश जारी करते हुए उपरोक्त कार्य में भोपाल संभागायुक्त द्वारा असंतोष जाहिर करने पर संबंधितों को सख्त हिदायत देते हुए समय सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

                संबल 2.0 की डेशबोर्ड अनुसार विदिशा नगरीय निकाय क्षेत्रों में कुल 5213 आवेदन पोर्टल पर दर्ज है जबकि नगरपालिका स्तर से कुल 1666 पंजीयन कार्ड जारी किए गए है। जिसमें से 15 निरस्त भी शामिल है शेष पंजीयन 3532 वार्ड प्रभारी स्तर पर लंबित है। इसी प्रकार जिले की सातो जनपद पंचायतों में कुल 14786 आवेदन पोर्टल पर दर्ज है जिसमें से अब तक जनपद स्तर से 1261 पंजीयन जारी किए गए है। 182 पंजीयन निरस्त हुए है शेष 13343 पंजीयन सचिवरोजगार सहायक स्तर पर लंबित है। उपरोक्त सभी को समय सीमा में निराकृत कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है। क्रमांक 195

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज