दो बीएलओ निलंबित
विदिशा,
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने निर्वाचन कार्यो में कोताही बरतने पर सिरोंज एवं लटेरी तहसील क्षेत्र के एक-एक बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने सिरोंज अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी के प्रस्ताव पर लटेरी तहसील में मतदान केन्द्र क्रमांक 72 प्राथमिक शाला भवन मुण्डेला के बीएलओ घनश्याम पंथी तथा सिरोंज तहसील में मतदान केन्द्र क्रमांक 199 माध्यमिक शाला भवन हाजीपुर के बीएलओ वीरेन्द्र जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी हुए है। एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि निलंबित दोनो बीएलओ के द्वारा मतदाताओं के नाम जोड़ने, घटाने एवं संशोधन के फार्म गरूड़ा एप पर अपलोड नही करने के फलस्वरूप तथा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुर्नरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में जानबूझकर लापरवाही एवं अपने पदीय कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता का परिचायक परलिक्षित होने पर दोनो के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। राजस्व निरीक्षक वीरेन्द्र जोशी एवं हुसैनपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक घनश्याम पंथी दोनो का निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय कुरवाई नियत किया गया है निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता दोनो को होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें