355 दिनों में 72 भ्रष्टाचारी लोकायुक्त की ग्रपत में लगातार बड़ रहा भ्रष्टाचार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

355 दिनों में 72 भ्रष्टाचारी लोकायुक्त की ग्रपत में लगातार बड़ रहा भ्रष्टाचार

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की रकम के साथ 72 अधिकारी और कर्मचारियों को पकड़ा 2022 में 

रीवा,
 लोकायुक्त रीवा की टीम ने जनवरी से लेकर 21 दिसंबर तक पिछले 355 दिनों में रीवा और शहडोल संभाग के जिलो में 55 स्थानों पर दबिश देकर रिश्वत लेते ट्रैप कार्यवाई की। इस कार्यवाई में कुल 72 अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ रिश्वत के रकम से लाल हुए। लोकायुक्त टीम ने इस दौरान 9.24 लाख रुपए भी जब्त किए है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि ट्रैप कार्यवाई में जयसिंह नगर शहडोल वन परिक्षेत्र के रेंजर को दो लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया था, इसके साथ ही लोकनिर्माण विभाग सीधी में सहायक यंत्री को पचास हजार लेते तो वहीं नगर परिषद ब्यौहारी में बाबू और स्टोर कीपर को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा अलग-अलग विभागों में पांच सौ रुपए से लेकर चालिस हजार तक की रिश्वत लेते अधिकारी कर्मचारी पकड़े गए। बहरहला लोकायुक्त की टीम रिश्वत के मामले सामने आने के बाद भले ही ट्रैप कार्यवाई कर रही है, इसके बावजूद कई अधिकारी और कर्मचारी आदत में सुधार नहीं कर रहे।


जिलेवार मामलो पर एक नजर
रीवा       23
सतना      07
सीधी       06
सिगरौली    09
शहडोल     05
उमरिया     04
अनूपपुर     01
कुल       55

राजस्व विभाग में सर्वाधिक कार्यवाई
लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की डिमांड पर सबसे अधिक कार्यवाई राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर की है। जहां नायब तहसीलदार से लेकर, आरआई और पटवारियों के हाथ रिश्वत की नोट से रंग गए। राजस्व विभाग के 15 अधिकारियों और कर्मचारियों पर ट्रैप कार्यवाई हुई है। इसके साथ ही पुलिस विभाग में थाना प्रभारी निरीक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक व आरक्षक तक रिश्वत लेते पकड़े गए पुलिस विभाग में कुल 9 प्रकरण दर्ज कर टै्रप कार्यवाई की गई है। इसके अलावा ं बिजली विभाग में 3 प्रकरण, जिला पंजीयक 1 जनपद पंचायत में 7 जगहो पर ट्रैप कार्यवाई हुई। वन विभाग की बात करे तो रेंजर सहित वन रक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए है, जहां कुल तीन प्रकरण भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई हुई है।  इसके साथ ही जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में खाद्य अधिकारी रीवा को ट्रैप किया गया था। इसके अलावा एमपीआरडीसी में 1, नगर परिषद में 1, आयुष विभाग में 1, शिक्षा विभाग में 2, भू अर्जन में 1, अपर कलेक्टर कार्यालय में 1, लोक निर्माण में 1, नगर निगम में 1 व सहकारिता में 2 व महिला बाल विकास में 1 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाई की गई है। लोकायुक्त रीवा की टीम ने रीवा और शहडोल संभाग में की गई ट्रैप कार्यवाई में जनवरी माह से 21 दिसंबर तक 55 स्थानो पर ट्रैप कार्यवाई आयोजित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई की। इस कार्यवाई में कही एक अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ाया तो कही दो से तीन कर्मचारियों के हाथ रिश्वत की रकम से लाल हुए। बहरहाल उम्मीद है कि इस साल के शेष दस दिन में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज