4 साल के 'सिंघम'रूद्रांश ने थाने में मनाया अपना जन्मदिन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 4 दिसंबर 2022

4 साल के 'सिंघम'रूद्रांश ने थाने में मनाया अपना जन्मदिन



*4 साल के 'सिंघम' ने थाने में मनाया अपना जन्मदिन
भोपाल,
*पुलिस द्वारा बर्थडे केक कटवाकर बर्थडे मनाया गया
चार साल का रुद्रांश खुद को सिंघम और पुलिस को बिग सिंघम कहता है आज उसका जन्मदिन है.
उसने परिवार से जिद की वो बिग सिंघम पुलिस के साथ ही अपना बर्थडे मनाएगा 

इसके बाद उसके पिता  उसे लेकर राजधानी भोपाल के थाना निशातपुरा पहुंचे और थाना प्रभारी को पूरी बात बताई इस पर थाने में मौजूद थाना प्रभारी एवं स्टाफ ने बच्चे के लिए केक मंगवाया और धूमधाम से उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया

निशातपुरा थाना क्षेत्र के सुपर स्टेट निवासी आकाश मालवीय का 4 साल का बेटा रुद्रांश बड़ा होकर सिंघम पुलिस बनना चाहता है 
थाना प्रभारी एवं स्टाफ ने बच्चे के विचारों की सराहना की और उसके इस सपने को पूरा करने के लिए उसके साथ उसका जन्मदिन थाना परिसर में धूमधाम से मनाया 

बच्चे के पिता ने कहा हम सभी पुलिसवालों को धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से हमारा बेटा मोटिवेट हुआ है 

थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि आज थाने में आकाश और रितु नाम के दंपति आए उनके द्वारा 4 साल के बच्चे का जन्मदिन थाने में मनाने की इच्छा जाहिर की गई थी बताया कि इसके पीछे उन्होंने वजह बताई थी कि उनका बच्चा पुलिसवालों को बहुत पसंद करता है इसके बाद स्टाफ द्वारा बच्चे की इच्छा पूरी करने के लिए केक मंगाया गया और जन्मदिन मनाया गया ।

मासूम बच्चे की खुशी का ठिकाना ना रहा बच्चा खुश हुआ परिवार ने पुलिस को तहे दिल से धन्यवाद किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज