नारायण सोनी बने श्री रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष
गंजबासौदा,
नगर पालिका परिषद की साधारण सभा की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद नारायण सोनी को श्री रामलीला मेला समिति का अध्यक्ष बनाया गया। वही अन्य पार्षदों को समिति में सदस्य भी मनोनीत किया गया है। इस मौके पर बैठक में 24 प्रस्ताव सामने आए जिनको हरी झंडी दे दी गई।
नपा की साधारण सभा की बैठक में सिरोंज चौराहा लोहामील रोड से लक्ष्मीबाई पार्क तक रिनेवलकोट निर्माण कार्य हेतु प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय लिया गया। साथ ही त्योदा रोड से कर्मादेवी चौराहा तक डामरीकरण कार्य हेतु प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय और
संजीवनी क्लीनिक निर्माण हेतु प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय लिया गया।
इसी तरह अमृत मिशन 2.0 योजनांतर्गत डी.पी. आर. के अनुमोदन पर विचार एवं निर्णय प्र.क्र. 127 /2022x3 नवीन कृषि उपज मंडी जाने वाले रास्ते पर स्वीकृत स्ट्रीट लाईट कार्य के स्थल परिवर्तन, नवीन बस स्टैंड पर प्रस्तावित शापिंग काम्पलेक्स निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति, निकाय क्षेत्र में आंगनबाडी निर्माण हेतु प्राप्त न्यूनतम दरों की स्वीकृति, वार्ड कं. 21 में रजोदा रोड पर गंगा यादव के मकान से सिरोंज चौराहा पुलिया तक आर.सी.सी. नाला निर्माण के कार्य को निरस्त करने पर विचार किया गया।
इसके अलावा मिनी स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत बैतोली फाटक से धर्मकांटा तक दोनो तरफ रोड की चौड़ाई आठ फिट के स्थान पर साडे बाराह फिट कराये जाने, स्वच्छता शाखा में दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री कय करने, वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु विद्युत सामग्री क्रय हेतु प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति, जलप्रदाय शाखा में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु फैरिक एलम (फिटकरी) खरीदने सहित निकाय की विभिन्न शाखाओं में पूर्व से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिको को रखे जाने की स्वीकृति की पुष्टि की गई।
वही अन्य बिंदु मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप नवीन बस स्टैंड स्थित अशोक वाटिका का नाम लाडली लक्ष्मी उद्यान रखे जाने पर विचार एवं निर्णय, मेन बरेठ रोड स्थित बी.ओ.टी. मार्केट का नाम महंत श्री जगन्नाथदास जी महाराज के नाम पर रखे जाने पर विचार एवं निर्णय, नगर विकास हेतु विकास शुल्क के रूप में प्रत्येक नामांत्रण प्रकरण पर शुल्क आरोपित करने के संबंध में विचार एवं निर्णय, अस्थाई दखल शुल्क, बाजार बैठक, एवं भूमि किराया आदि की दरों में वृद्धि और आवेदन शुल्क की दरों में वृद्धि पर चर्चा की गई।
इसी तरह नामांत्रण शुल्क की दरों में वृद्धि, नामांत्रण प्रकरण, नगरीय सीमा क्षेत्रांतर्गत निकाय की खाली पड़ी भूमि का राजस्व विभाग से सीमांकन कराये जाने, आई.डी.एस.एम.टी. योजनांतर्गत नया बस स्टैंड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की नवनिर्मित 36 दुकानों की ई- निविदा में अधिकतम प्राप्त दर की स्वीकृति और रामलीला मेला वर्ष 2022-23 भरवाये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय सहित अन्य विषय अध्यक्ष महोदया की अनुमति से हरी झंडी दिखाई गई।
श्री रामलीला मेला समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नारायण सोनी और सदस्यगण पार्षद राहुल ठाकुर, मूलचंद अहिरवार मनीष विश्वकर्मा, जोएब हसन आदि का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव के अलावा अन्य पार्षदों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें