सर्वोदय हॉस्पिटल में हुई मैक्सिलोफेशियल फ्रैक्चर सर्जरी (चहरे का ऑपरेशन) नगरवासियों को मिलनेलगी सुबिधा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

सर्वोदय हॉस्पिटल में हुई मैक्सिलोफेशियल फ्रैक्चर सर्जरी (चहरे का ऑपरेशन) नगरवासियों को मिलनेलगी सुबिधा

सर्वोदय हॉस्पिटल में हुई मैक्सिलोफेशियल फ्रैक्चर सर्जरी (चहरे का ऑपरेशन) आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ यह नि:शुल्क ऑपरेशन,,

        गंजबासौदा/विदिशा
( हरीश भावसार )
  नगर के सिटी सेंटर कॉलोनी में स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल में क्षेत्र का पहला मैक्सिलोफेशियल फ्रैक्चर सर्जरी डॉ गौरव जैन और टीम द्वारा की गई की गई। जबड़े के फ्रेक्चर से पीडित एक युवा का यह ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्वोदय अस्पताल में नि:शुल्क किया गया। यह ऑपरेशन तीन घंटे तक चला इस ऑपरेशन में युवा के चहरे के फ्रैक्चर पर मुँह के अंदर से प्लेटिंग की गई जिससे चहरे पर कोई निशान न आए।
यहां उल्लेखनीय है की नगर में कुछ माह पहले ही खुले सर्वोदय हॉस्पिटल में उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ उपचार दिया जाता है। इस अस्पताल में अब आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क उपचार भी दिया जाने लगा है सर्वोदय हॉस्पिटल डायरेक्टर अमृतांशु यादव ने बताया कि मनोज पंथी इस फ्रैक्चर के कारण ठीक से खाना तक नहीं खा पा रहे थे लेकिन इस ऑपरेशन के बाद अब अगले दो दिन तक उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा और उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी।और चहरे से संबंधित सभी बीमारी जैसे की फ्रैक्चर और मुंह का कैंसर के आपरेशन भी सर्वोदय अस्पताल में किया जाता हैं यह जानकारी हमे हॉस्पिटल के मैनेजर जुगलकिशोर सूर्यवंशी जी ने दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज