सभी कंपनियो के उर्वरक बासौदा रैक पाइंट पर पहुंचे - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

सभी कंपनियो के उर्वरक बासौदा रैक पाइंट पर पहुंचे


सभी कंपनियो के उर्वरक बासौदा रैक पाइंट पर पहुंचे
विदिशा,
    कलेक्टर श्री उमांशकर भार्गव की अध्य्क्षता में गुरुवार को जिले में उर्वरक प्रबंधनो की समुचित व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 
   कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले में उर्वरक की समीक्षा के दौरान उर्वरक वितरण में सुलभता लाने हेतु बासौदा रैक पाइंट पर इफको कंपनी की रैक के अलावा अन्य कंपनियों की रैक लाने हेतु सभी उपस्थित कंपनी प्रतिनिधियों को टेंडर कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें कृभको, आईपीएल, चंबल, हिण्डाल्को कंपनियों के प्रतिनिधि द्वारा अप्रैल 2023 तक टेंडर कराने का आश्वासन दिया गया है।
    बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री अर्चना कुमारी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपेड़िया, जिला विपणन अधिकारी जेनिफर खान, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह के अलावा सभी उर्वरक विक्रेता कंपनियों के जिला प्रतिनिधि, उर्वरक ट्रांसपोर्टर तथा कृषि विभाग के सहायक संचालक  महेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज