विदिशा जिले के नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को जिला मुख्यालय पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हो सके इस हेतु दिसंबर माह में चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ हुआ है दिसंबर माह से आज मंगलवार तक कुल 270 मरीजों की सीटी स्कैन हुई है। जिसमें से 140 मरीजों की निशुल्क सीटी स्कैन हुई है।
गौरतलब हो कि जिला चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड धारकों और बीपीएल कार्ड धारकों हेतु यह सुविधा निशुल्क प्रदाय की जाती है जबकि अन्य से 693 रुपये की शुल्क ली जाती है। जबकि प्राइवेट सीटी स्कैन कराने पर तीन से 15 हजार रुपए की राशि खर्च करना पड़ती थी।
शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन के शुभारंभ हो जाने के उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को काफी सहूलियतें होने के साथ साथ उन्हें निशुल्क सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध प्राप्त हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें