मध्‍यप्रदेश के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक..... - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 जनवरी 2023

मध्‍यप्रदेश के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक.....

. *मध्‍यप्रदेश के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक.....

गृह मंत्रालय द्वारा चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा व 17 सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा.

भोपाल,
जनवरी मध्‍यप्रदेश पुलिस के 25 कर्तव्‍यनिष्‍ठ अधिकारी व कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राष्‍ट्रपति के वीरता, विशिष्‍ट तथा सराहनीय सेवा पदक गणतंत्र दिवस-2023 प्रदान करने की घोषणा की गई है। इनमें चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। पु‍लिस महानिदेशक  सुधीर  कुमार सक्‍सेना ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है। स्‍वाधीनता दिवस 15 अगस्‍त 2023 को अलंकरण समारोह में इन्‍हें पदक सौंपे जाएँगे।

 *इन्‍हें मिलेगा राष्‍ट्रपति का वीरता पदक* 

      केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक  श्‍याम कुमार मरावी, उप निरीक्षक शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड शेख रशीद और आरक्षक ट्रेड  राजकुमार कोल को राष्‍ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है।

इन्‍हें मिलेंगे राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक

      केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन  दिनेश चंद्र सागर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक भोपाल  आलोक रंजन, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल  संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी राम सिंह बघेल को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।

 *सराहनीय सेवा पदक इन्‍हें दिए जाएंगे* 

      सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट  संजय कुमार, डायरेक्‍टर एफएसएल भोपाल  शशिकांत शुक्‍ला, जोनल पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन  सुनील कुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ईओडब्‍ल्‍यू रीवा  वीरेन्‍द्र जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक धार  देवेन्‍द्र कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल  नागेन्‍द्र कुमार पटेरिया, निरीक्षक एससीआरबी मनोज सिंह राजपूत,  उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया  मोहम्‍मद इशरार मंसूरी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्‍यालय  प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा  दिलीप कुमार सिंह, निरीक्षक (एम)/स्‍टेनो पीआरटीएस इंदौर  संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्‍वालियर सुरेन्‍द्र कुमार भटेले, सहायक उप निरीक्षक कोतवाली उज्‍जैन  चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल  रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी ग्‍वालियर  रामेश्‍वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल  नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्‍त ग्‍वालियर  धनंजय कुमार पाण्‍डेय को दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज