ईंदोर/
नव वर्ष के पहले दिन श्री सिद्धेश्वर बालाजी हनुमान मंदिर पर सजा फूल बंगला.. बालाजी का हुआ आकर्षक श्रृंगार, हजारों की संख्या में भक्तों ने किए दर्शन
ईंदोर,
वीओ : भारत धर्म संस्कृति को मानने वाला देश है... आज से अंग्रेजी नव वर्ष प्रारंभ हुआ है.. धर्म संस्कृति को मानने वाले लोगों ने भक्ति भाव के साथ नववर्ष का आगाज किया.. इस दौरान शहर के अनेक मंदिरों में दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही... शहर के नौलखा क्षेत्र में चिड़िया घर के सामने स्थित प्राचीन श्री सिद्धेश्वर बालाजी हनुमान मंदिर पर भक्तों की आस्था को देखते हुए आकर्षक फूल बंगला सजाया गया था साथ ही यहां पर श्री सिद्धेश्वर बालाजी हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया... पुजारी राहुल पांडे ने बताया कि दोपहर तक लगभग 20000 भक्त मंदिर में दर्शन कर चुके थे... अलसुबह से मंदिर में भक्तजन आना शुरू हो गए थे... भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया... अनेक भक्तों ने मंदिर में संकल्प लेकर नए वर्ष की अगवानी की... कई भक्तों ने यहां पर विराजित भोलेनाथ का अभिषेक भी किया... अयोध्या से पधारे पुजारी पंडित राहुल पांडे ने बताया कि सिद्धेश्वर बालाजी हनुमान मंदिर शहर का सबसे प्राचीन हनुमान मंदिर है.. और यहां दर्शन करने वाले भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है... यही कारण है कि यहां पर दूर-दूर से भक्त जन दर्शन करने के लिए आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें