पत्रकार पीयूष बबेले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार मनोनीत
भोपाल, म.प्र.
/ देश के लब्ध प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले को मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपना मीडिया सलाहकार मनोनीत किए जाने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक समेत कांग्रेसजनों ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है। श्री पीयूष बबेले को कमलनाथ जी के मीडिया सलाहकार के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के लिये भी मीडिया सलाहकार मनोनीत किया गया है।
श्री पीयूष बबेले के इस मनोनयन पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, पूर्व जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी, पार्षद अजय अहिरवार आदि ने प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष श्री केके मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा, अवनीश बुंदेला, संतोष सिंह परिहार आदि प्रवक्तागणों की उपस्थिति में उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा श्मलनाथ जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें