भोपाल
धान खरीदी मामले में आरोपियों को सुनाई सजा
6 आरोपियों को 7 वर्ष की सजा
करोंद कृषि उपज मंडी में हुआ था करोड़ों का घोटाला
अभी भी किसानों को नहीं मिला उनका पैसा
अनाज मंडी घोटाले के मामले में 6 आरोपियों को 7 वर्ष की सजा
मंडी सचिव पटेरिया आशीष गुप्ता सहित अन्य को कारावास
गुडलक मीडिया न्यूज़ चैनल की खबर का असर अपराधी जाएंगे जेल
जिन को सजा हुई है उनके नाम
आशीष गुप्ता
विनय पटेरिया
राजेश राय
रामस्वरूप
सुनील गुप्ता
महेश अग्रवाल
7-7 साल की जेल और ₹25000 जुर्माना
जो बरी हुए हैं उनके नाम
जीवन सिंह राजपूत
रंजीत गोस्वामी
धर्मेंद्र गुप्ता
अरविंद परिहार
नारायण राजोरिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें