गंजबासौदा श्री महापुराण कथा एवं रुद्र महायज्ञ 8 से 14 फरवरी श्रीमद जगद्गुरु अनंतानन्द द्वाराचार्य काशीपीठाधीश्वर स्वामी डॉक्टर राम कमल दास वेदांती महाराज द्वारा वेदांत आश्रम मैं सात दिवसीय भव्य विराट समायोजन गंज बासौदा की पावन धरा धाम में होने जा रहा है जिसमें श्री शिव महापुराण कथा का गायन परम पूज्य श्री वेदांती महाराज के श्री मुख द्वारा होगा इस विराट समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी होंगे इस अनुपम में धार्मिक अनुष्ठान में कथामृत पान करके अपने मानव जीवन को सार्थक बनाएं इस प्रांत श्रवण से हमें क्या मालूम होता है कि संसार नश्वर होते हुए ई प्राणी को धर्म अर्थ काम मोक्ष को पलट कर आते हुए मुक्त का मार्ग प्रशस्त करता है भगवान सेवर कैसे देता है जो संपूर्ण ब्रह्मांड की उत्पत्ति पोषण तथा संचार करने में समर्थ है भेदभाव रहित भगवान शिव संपूर्ण मानवता को एक सूत्र में रोते हैं ऐसे भगवान शिव की मंगलमय कथा के आयोजन से संपूर्ण विश्व की कल्याण की कामना की जाएगी 7 दिन चलने वाली शिव महापुराण की कथा के मध्य मध्य में शिवलिंग प्रादुर्भाव श्री पार्वती जन्मोत्सव शंकर जी के विवाह महोत्सव की आरती एवं भव्य झांकियां भी दर्शन जाएंगे जिन्हें साकार करने के लिए वाराणसी वृंदावन से कुशल कलाकार बुलाए गए 7 दिन चलने वाली शिव महापुराण की कथा के मध्य मध्य में शिवलिंग प्रादुर्भाव श्री पार्वती जन्मोत्सव शंकर जी के विवाह महोत्सव की अति एवं भव्य झांकियां भी दर्शन जाएंगे जिन्हें साकार करने के लिए वाराणसी वृंदावन से कुशल कलाकार बुलाए गंजबासौदा व समस्त क्षेत्र के कल्याण के लिए नियमित सात दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जिसमें उज्जैन एवं काशी के आचार्य गणों के साथ यज्ञ के आचार्य की पद को उज्जैनी के पश्चात यज्ञ मध्यप्रदेश के धर्मगुरु की उपाधि से अलंकृत आचार्य घनश्याम शास्त्री होंगे यज्ञ के दौरान द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी इसकी विशेष तैयारी की जा रही है वेदांत आश्रम के महंत स्वामी हरिहर दास जी महाराज जी ने बताया कि अति विशाल कलश यात्रा में हाथी घोड़े बाजे के साथ या यात्रा रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी जो गंजबासौदा के विभिन्न मार्गों से होते हुए आश्रम में पहुंचेगी इसमें वाराणसी वृंदावन अयोध्या आधी के संत भी होंगे अतः महंत जी ने अपने क्षेत्र के सभी नर-नारी श्रद्धालुओं को इसमें शामिल होने और संतों के दर्शन के लिए आमंत्रित किया है
[इस महोत्सव के अंतर्गत विशेष रूप से अमेरिका से आ रहे सुख आनंद सिंह एवं धर्मपत्नी श्रीमती माया सिंह के द्वारा आश्रम परिसर में 11 रुद्राक्ष के पेड़ भी लगाए जाएंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें