अगर आप भी किराए से कमरा ले रहे है तो हो जाये साबधान दो शातिर ठगों को सायबर क्राईम की टीम ने राजस्थान के पहाडी, भरतपुर से किया गिरफ्तार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

अगर आप भी किराए से कमरा ले रहे है तो हो जाये साबधान दो शातिर ठगों को सायबर क्राईम की टीम ने राजस्थान के पहाडी, भरतपुर से किया गिरफ्तार



 किराए से कमरा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को सायबर क्राईम की टीम ने राजस्थान के पहाडी, भरतपुर से किया गिरफ्तार

आरोपियो सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम,गूगल एवं विभिन्न साईटो पर मकान किराए पर देने का डालते है विज्ञापन। 

आरोपियो लोगो से एडवांस राशि के नाम पर विभिन्न किस्तो मे डलवा लेते है पैसा।

आरोपियो द्वारा कॉलिंग के लिए अन्य राज्य की सिम कार्ड एवं खातो का किया जाता है उपयोग। 

आरोपियों द्वारा अभी तक विभिन्न लोगो से लगभग 60 लाख रूपये की धोखाधडी के साक्ष्य सामने आए है ।


भोपाल:- 
 पुलिस उपायुक्त (DCP)  अपराध - अमित  कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त  शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा ऑनलाईन हाउसिंग डॉट कॉम पर किराये से कमरा लेने हेतु सर्च किया, गूगल से प्राप्त मोबाईल नम्वर से बात करने पर विभिन्न किस्तो मे फरियादी के साथ 81,200/- रूपये की ठगी करने वाले 02 मुख्य आरोपियो को पहाडी,भरतपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार।

घटनाक्रम:- दिनांक 19/09/2023 को आवेदक के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि मेरे द्वारा बैंगलोर मे रहने के लिए कमरे किराए से लेने के लिए गूगल पर नम्वर सर्च किया गया जहां मुझे एक मोबाईल नम्वर 7379383084 मिला जिस पर मेरे द्वारा कॉल किया गया जिसने मुझे कमरे देने के लिए बताया साथ ही उसने मुझसे एडवांस पेमेंट करने के लिए बोला फिर उसने अलग-अलग किस्त मे कुल 81,200/-रू की ठगी कर ली। शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव लिंक मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 126/2022 धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

तरीका वारदात:- आरोपी विभिन्न सोशल मिडिया साईट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, हाउसिंग डॉटकॉम एवं गूगल पर नम्वर डालकर कमरे किराए से देने के लिए विज्ञापन डालते है जब किसी को जरूरत होती है तो वह दिए गए नम्वर पर कॉल कर संपर्क करते है इसके बाद आरोपी कमरे देने के नाम पर एडवांस राशि एवं तरह-तरह के चार्जेस बताकर लोगो से मोटी रकम ऐंठ लेते है। आरोपीगण कॉलिंग  सीकरी भरतपुर राजस्थान से करते है एवं फ्रॉड के लिये बिहार एवं उडीसा के लोगो के खातो का उपयोग करते है। आरोपीगण द्वारा ट्रांजेक्शन की चेन तोडने के लिये फ्रॉड खातो में आये हुए पैसो को निकालकर अन्य खातो में ट्रांसफर कर पैसे निकाल लेते है। 

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से पहाडी भरतपुर राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एण्ड्रोइड मोबाईल फोन, सिम, बैंक के डेबिट कार्ड को जप्त किया गया हैं । आरोपी द्वारा घटना में प्रयोग किये गये बैंक खातों के बारे में विवेचना व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।

पुलिस टीम:- निरी. अशोक मरावी, उनि देवेन्द्र साहू, सउनि चिन्ना राव, आर. 3521 अजीत राव लेहरी, आर. 2411 धीरेंद्र यादव, आर. 3572 जितेन्द्र मेहरा एवं आर. 29 मनीष रघुवंशी 

गिरफ्तार आरोपी का विवरण
क्र.
नाम पता
शिक्षा
जाहिरा व्यवसाय
आपराधिक रिकार्ड
1
मोहम्मद इमरान 
ग्रेजुएट
खाता धारक एवं फ्रॉड राशि को निकलकर कमीशन पर मुख्य आरोपी को देना
नही
2
अजरूद्दीन 
12वी 
कॉलिंग करना 
नही


एडवायजरी
वर्तामान में सायबर ठगो द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं विभिन्न साईटो पर मकान किराए पर देने का विज्ञापन डालकर लोगो को किराए से कमरा देने के नाम पर एडवांस राशि के नाम पर विभिन्न किस्तो मे मोटी रकम ऐंठ कर लोगो को ठगी का शिकार बना लिया जाता है।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-

कभी भी ऑनलाईन किराए से कमरा लेने के लिए गूगल पर नम्वर सर्च न करे।

सोशल मिडिया  पर दिए गए विज्ञापन की सत्यता की जांच करले।

किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें।

कभी भी किसी के साथ अपना ओपीट/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें ।

ऑनलाईन अथवा फोन पर दिये गये लुभावने ऑफर के लालच में न पड़े ।

किसी ऑनलाईन लिंक पर क्लिक न करें ।

कैश बैक या कैश रिवॉर्ड के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करे
        हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज