लाखों के रोड का 60 दिन में ही स्वाहा,पीडब्ल्यूडी द्वारा लाखों की लागत से बनाई गई सड़क की जांच की मांग, भ्रष्टाचार की आशंका - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

लाखों के रोड का 60 दिन में ही स्वाहा,पीडब्ल्यूडी द्वारा लाखों की लागत से बनाई गई सड़क की जांच की मांग, भ्रष्टाचार की आशंका



 गंजबासौदा, ग्राम भिदवासन। से ग्राम करारी
घटिया सड़क निर्माण बना ग्रामीणों के लिए  बना मुसीबत जानकारी अनुसार उक्त सड़क 

महज दो महीने पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा लाखों की लागत से बनाई गई थी क्वालिटी  का वादा भी किया था अधिकारियों ने निरिक्षण भी किया था फिर भी सड़क पहली ही बारिश में बह गई गुणवत्ता विहीन सड़क का बहना सरकार के लिए प्रश्नचिन्ह है भ्रष्टाचार के दलदल में सड़क का बहना जांच का विषय है 
*ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्षों बाद मिली सड़क की सौगात भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि सड़क पर न तो समुचित कुटाई की गई और न ही लेवलिंग। वहीं, किनारों पर रखे गए बौल्डरों से राहगीर फिसलकर घायल हो रहे हैं।*


*ग्रामीणों ने बताया की पहली बारिश हुई और ढह गई उम्मीदें।

*सिर्फ एक बारिश ने घटिया निर्माण की असलियत उजागर कर दी। सड़क की परत बह गई, जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खैर जो भी हो भ्रष्टाचार की बली सड़क चढ़ चुकी है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज