"सुचरिंग वर्कशॉप - द आर्ट ऑफ़ क्लोज़र"
का सफल आयोजन
विदिशा ,
अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, विदिशा के शासकीय चिकित्सालय भवन की छठी मंजिल स्थित सेमिनार हॉल में सर्जिकल सुचरिंग कार्यशाला "द आर्ट ऑफ़ क्लोज़र" का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा छात्रों एवं युवा चिकित्सकों को शल्य क्रिया में टांके लगाने की आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था।
यह इंटरैक्टिव, एजुकेटिव एवं एक्साइटिंग कार्यशाला दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों को सर्जिकल सुचरिंग के विभिन्न प्रकार, उपकरणों के सही उपयोग, एवं विभिन्न तकनीकों की बारीकियों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को चिकित्सकीय कौशल वृद्धि हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और आयोजकों को बधाई दी।
इस कार्यशाला का आयोजन सर्जरी विभाग, ABVGMC विदिशा द्वारा Meril कंपनी के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन निम्न विशेषज्ञ डॉक्टरों के नेतृत्व में किया गया:
डॉ. राजकिशोर सिंह (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष)
डॉ. प्रदीप बाल्मीकि (सह प्राध्यापक)
डॉ. अरविंद दिवाकर (सह प्राध्यापक)
डॉ. आकाश जैन (सहायक प्राध्यापक)
डॉ. खुशाल राव (सहायक प्राध्यापक)
डॉ. गोविंद कुशवाहा (सहायक प्राध्यापक)
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राजकिशोर सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों की व्यावहारिक दक्षता बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों एवं आयोजकों को धन्यवाद दिया।
कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की सभी ने सराहना की और भविष्य में ऐसी और कार्यशालाओं के आयोजन की अपेक्षा जताई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें