प्रेस कोंसिल आप इंडिया अध्यक्ष से छोटे मझोले समाचारपत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात की - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

प्रेस कोंसिल आप इंडिया अध्यक्ष से छोटे मझोले समाचारपत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात की

दिल्ली में RPM की प्रभावशाली दस्तक: PCI, CBC व PRGI के शीर्ष अधिकारियों से राष्ट्रीय अध्यक्ष की अहम मुलाकातें
नई दिल्ली, 
राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (RPM) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) की चेयरपर्सन जस्टिस रंजन देसाई, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन (CBC) की महानिदेशक कंचन प्रसाद, और प्रेस रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (PRGI) योगेश बावेजा से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इन बैठकों में देशभर के पत्रकारों तथा लघु–मध्यम समाचारपत्रों की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पबित्र मोहन सामंत रॉय ने किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के सारथी हैं, और उनके सम्मान, सुरक्षा एवं आर्थिक स्थिरता के लिए केंद्र सरकार को एक प्रभावी राष्ट्रीय तंत्र स्थापित करना चाहिए। RPM ने मीडिया सेक्टर में आवश्यक नीतिगत सुधारों की भी जोरदार मांग की।
PRGI के साथ हुई बैठक में, प्रतिनिधिमंडल ने पंजीकरण व नवीनीकरण प्रक्रिया, विज्ञापन नीति, तथा छोटे–मध्यम समाचारपत्रों को प्रभावित करने वाली विभिन्न प्रशासनिक बाधाओं को प्रमुखता से उठाया। महासंघ ने इन लंबे समय से लंबित समस्याओं के त्वरित और व्यवहारिक समाधान की मांग रखी।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय संयोजक महताब खान चांद, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सैनी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, के. डी. मिश्रा, एस. के. ताहिर अहमद, कार्यक्रम संयोजक प्रियव्रत नायक, सह-समन्वयक उमाकांत पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

डॉ. सामंत रॉय ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की आत्मा हैं, और उनकी सुरक्षा तथा संस्थागत मजबूती सरकार और समाज—दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। RPM ने आशा व्यक्त की कि संबंधित अधिकारी उठाए गए मुद्दों पर शीघ्र और सकारात्मक कार्रवाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज