अपर लेक बोट क्लब, भोपाल में ‘शिकारा सेवा’ का शुभारंभ - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

अपर लेक बोट क्लब, भोपाल में ‘शिकारा सेवा’ का शुभारंभ

* मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अपर लेक बोट क्लब, भोपाल में ‘शिकारा सेवा’ का शुभारंभ

भोपाल ,
 पर्यटन निगम द्वारा अपर लेक बोट क्लब, भोपाल में स्थापित 20 नए शिकारा सेवाओं का लोकार्पण
* कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष  नरेंद्र सिंह तोमर,हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण,नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल,नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार,संस्कृति राज्यमंत्री  धर्मेन्द्र सिंह लोधी,राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर,राज्यमंत्री  दिलीप अहीरवार,राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह सहित विधायकगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित
* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपर लेक में शिकारों की सैर का आनंद लिया और कश्मीर की डल झील की तर्ज पर तैयार इन शिकारों की सुविधाओं की सराहना की।
* सैर के दौरान मुख्यमंत्री जी ने  शिकारा-बोट रेस्टोरेंट से चाय,पोहा, समोसे एवं फलों का नाश्ता लेकर ज़ायका लिया
* भ्रमण के दौरान फ्लोटिंग बोट मार्केट से मुख्यमंत्री जी ने वस्त्रों की खरीदारी की. 
* शिकारे डल लेक, कश्मीर की तर्ज पर
* शिकारों का निर्माण पर्यावरण प्रदूषण रहित सामग्री — फाइबर रिइनफोर्स्ड पॉलीयूरिथेन (FRP) से
* सामग्री पूर्णतः नॉन-रिएक्टिव 
* जल के संपर्क में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं
* अत्याधुनिक तकनीक से बनी इन नौकाओं से जल-पर्यटन के लिए अधिक सुरक्षित, टिकाऊ तथा आकर्षक 
* पर्यटन निगम का उद्देश्य भोपाल में डल लेक जैसी अनुभूति प्रदान करना
* राजधानी भोपाल वाटर-टूरिज्म हब के रूप में विकसित होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज