थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 125 लीटर अवैध शराब जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार
*₹1.50 लाख से अधिक का मशरूका जप्त — अवैध शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार
विदिशा,
लगातार पूरे जिले में गली गली बिक रही अबैध शराब के खिलाफ चला पुलिस का डंडा
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में विदिशा जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के मार्गदर्शन में, थाना कोतवाली पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है
थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कागदीपुरा, बटेश्वर मंदिर के पीछे वाली गली स्थित चबूतरे के पास भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गई है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद राज पुलिस टीम एवं पंचों के साथ मौके पर पहुंचे।
*जांच में 125 लीटर देशी एवं अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया:*
👉हेमराज उर्फ नरेंद्र सिंह राजपूत उर्फ बाबा, पिता स्व. रज्जू सिंह राजपूत, उम्र 44 वर्ष, निवासी कागदीपुरा
👉पृथ्वी सिंह राजपूत, पिता हेमराज उर्फ नरेंद्र सिंह राजपूत, उम्र 20 वर्ष, निवासी कागदीपुरा
*अपराध पंजीबद्ध:*
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 920/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
*जप्त मशरूका:*
👉125 लीटर देशी-अंग्रेजी शराब — कीमत लगभग ₹1,20,000/-
👉नगदी — ₹32,480/-
👉कुल जप्त मशरूका मूल्य — ₹1,52,480/-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें