झूलन उत्सव का आयोजन नौलखी मंदिर पर धूमधाम से मनाया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 4 अगस्त 2025

झूलन उत्सव का आयोजन नौलखी मंदिर पर धूमधाम से मनाया

 झूलन  उत्सव का आयोजन नौलखी मंदिर पर मनाया गया 
गंजबासौदा।
सावन मास के पावन अवसर पर बेत्रवती घाट स्थित नौलखी आश्रम में रविवार को ठाकुरजी के संग झूलन उत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। धार्मिक श्रद्धा और भक्तिभाव से ओतप्रोत इस पर्व में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
उत्सव की विशेष प्रस्तुति विदिशा की प्रसिद्ध अमित महाराज भजन मंडली और भोपाल के भजन गायक कलाकारों द्वारा दी गई, जिन्होंने अयोध्या परंपरा के अनुसार भावपूर्ण भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम में ठाकुरजी की भव्य झांकी, आकर्षक श्रृंगार और अखंड संकीर्तन ने भक्तों को अध्यात्म रस में सराबोर कर दिया।
इस आयोजन का सफल संचालन नौलखी आश्रम परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम उपरांत भक्तों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी।
श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बताया, जो लंबे समय तक उनके हृदय में बसा रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज