सुनील पाठक
कावड़ यात्रा
मो .9926970570
सिरोंज,
में सावन चौथे सोमवार को स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा की प्रेरणा से गई 2011 चालू की गई कावड़ यात्रा बड़े धूमधाम से निकल गई दो दिन पूर्व से कृषि मंडी प्रांगण में कावड़ियों की एकत्रीकरण की व्यवस्था की गई वहीं पर ड्रेस और जल पत्र भक्तगणों को बाटी गई पाटीदार धर्मशाला में माननीय क्षेत्रीय विधायक उमाकांत जी शर्मा ने पूजा अर्चना कर कृषि उपज मंडी में बने हुए मंच पर आकर
विशेष कावड़ का पूजन अर्चन की इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया संबोधन के पश्चात सभी कावड़ लिए अपनी कावड़ लेकर सिरोंज से 12 किलोमीटर दूर स्थित देवपुर धाम बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े
विशेष कावड़ का पूजन अर्चन की इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया संबोधन के पश्चात सभी कावड़ लिए अपनी कावड़ लेकर सिरोंज से 12 किलोमीटर दूर स्थित देवपुर धाम बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें