राधा अष्टमी पर धूमधाम से निकली शिव परिवार और श्याम जी की निकाली शोभायात्रा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 31 अगस्त 2025

राधा अष्टमी पर धूमधाम से निकली शिव परिवार और श्याम जी की निकाली शोभायात्रा

श्रीधाम बासौदा दरबार द्वारा शिव परिवार और श्याम जी की निकाली शोभायात्रा

गंजबासौदा
 श्रीधाम बासौदा दरबार द्वारा आज राधा अष्टमी के अवसर पर शोभायात्रा श्रद्धा और भक्ति के साथ बेतोली हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर, लाल पठार, त्योंदा रोड, मील रोड, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक, जय स्तंभ चौराहा, हनुमान चौक, सावरकर चौक, सिरोंज चौराहा होते हुए राजेंद्र नगर स्थित श्रीधाम दरबार पहुंची। 
शोभायात्रा में शिव परिवार और श्याम जी की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं महिलाएं बच्चे और भक्तगण बड़ी संख्या में भजन मंडलियों के साथ बड़े ही उत्साह के साथ चल रहे थें।
परम पूज्य गुरुदेव हरीनारायण पाठक के साथ एक भक्त अपनी गोद में गोपाल कृष्ण को लेकर पैदल चल रहे थे। पीछे मंगल गीत गाते हुए महिलाएं और लड़कियां भजन कीर्तन व नृत्य करते चल रहे थे। शोभायात्रा में अखाड़े, महाकाल की टीम तासे और झांझर पर अपनी कला का अदभुत प्रदर्शन करते चल रहे थें। शोभायात्रा में पुरुष, महिलाएं और बच्चे सतरंगी झंडे और भगवा झंडे बड़ी संख्या में अपने हाथों में लेकर चल रहे थे।
शोभायात्रा का भक्तों द्वारा जगह-जगह फूलों की बर्षा के साथ स्वागत किया और भगवान की मंगल आरती और पूजन अर्चन किया और प्रसाद चढ़ाया।
श्रद्धालुओं और भजन मंडलियों भजन और कीर्तन करते हुए चल रही थें। इसी के साथ गर्मी की उमस के बीच भगवान इंद्र ने भी शोभायात्रा का पानी बरसा कर स्वागत किया। श्रीधाम बासौदा दरबार में पहुंचने पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद भगवान की शोभायात्रा का समापन हुआ।
गुरुदेव ने सभी भक्तों को अपने आशीष वचनों से आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। उपस्थित भक्तों को प्रसादी वितरण की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज