नेत्र शिविर का आयोजन नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान गंजबासौदा में संपन्न - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 1 सितंबर 2025

नेत्र शिविर का आयोजन नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान गंजबासौदा में संपन्न



गंजबासौदा,
नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा  स्वर्गीय श्री भगवानदास बलेचा स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी बलेचा की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र श्री दीपक कुमार के विशेष  सहयोग से हितकारिणी धर्मशाला मे 01 सितंबर 2025  दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नेत्र शिविर  का निशुल्क  कैंप आयोजित किया गया
जिसमें सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर हरि प्रसाद  विदिशा सेंटर प्रतिनिधि रविंद्र रघुवंशी एवं  रिसेप्शनिस्ट नीतू श्रीवास्तव  ने 117मरीजों की ओपीडी की गई इसमें से 43 नेत्र रोगियों  को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए   बस द्वारा सेवा सदन बैरागढ़ भेजा गया   एवं  40नेत्र रोगियों को जांच पश्चात निशुल्क दवाइयां दी गई तथा 30नेत्र रोगियों को चश्मा बनवाने के लिए परामर्श दिया गया 



 इस मौके पर नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह, समिति के सह सचिव विनीत अरोरा, सतपाल तनवानी,  दयाशंकर जायसवाल,  राधेश्याम साहू, ब्लड प्रेशर जांच सहयोगी महेंद्र सिंह सूर्यवंशी  , प्रवक्ता राजकुमार  मलकानी ,  प्रकाश वाधवानी,  राम गोपाल गुप्ता , रेलवे विभाग से हेमंत राय ,देवी प्रसाद भावसार  नेतराम मिश्रा,  प्रदीप नेमा,सुरेश चंद्र जैन ,, लाल बहादुर ताम्रकार, प्रकाश माहेश्वरी, सुरेशताम्रकार ,  प्रदीप खटवानी,  जगदीश भावसार दिलीप खिलवानी, खेमचंद  महते किशोरउधानी, देवी लाल कुशवाह हितकारिणी धर्मशाला मैनेजर रामबाबू दुबे प्रेम नारायण प्सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज