पुलिसकर्मी पर खतरनाक धारदार हथियार से हमला
शराब पीकर आते दिन हो रहे हमले, गली गली गांव गांव बिक रही शराब,
जनता के रक्षक, नहीं है सुरक्षित
बेरोज़गारी नगर की बड़ी समस्या,
हरीश भावसार,
विदिशा/ गंजबासौदा-
नगर में बढ़ते नशे का दुष्प्रभाव अब देखने मिलने लगा है चारों तरफ बढ़ता नशा लगातार हो रहे हमले इस बात का प्रमाण है रोज हो रही घटनाएं जरूरत है जागरुकता की बढ़ते नशे को रोकने की लेकिन प्रशासन की उदासीनता अब प्रशासन पर ही भारी पड़ने लगी ,प्रतीनीधी उदासीन है विपक्ष गम में है बेरोजगार चरम पर है ,
ऐसा ही मामला बुधवार रात्रि का यह मामला उस समय का है जब 112 में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भीम सिंह किरार किसी घरेलू विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे लेकिन दुर्भाग्यवश जैसे ही पुलिस वहां पहुंची उन पर हमला कर दिया गया इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि अब पुलिसकर्मी न केवल अपराधियों से बल्कि समाज के कुछ हिस्सों से भी खतरे का सामना कर रहे हैं। ऐसे मामलों में प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसे प्रशासनिक कर्मचारी के ऊपर किए गए हमले का परिणाम तत्काल एवं निकले और समाज में कानून का भय बना रहे यह घटना तब घटी 112 इंटिमेट किया गया आपसी रंजिश के कारण घर में विवाद हो रहा है गया शिवम रैकवार द्वारा 112 पर जानकारी दी गई थी बड़ा भाई धर्मेंद्र मां को और मेरे परिवार को मार रहा है और घर का रखा हुआ सामान फेंक दिया और तोड़फोड़ भी कर दी मौके पर 112 पहुंचे उसमें पदस्थ पुलिस कर्मी भीम सिंह किरार पर खतरनाक धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उन्हें राजीव गांधी जन चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती करना पड़ा बाद में गंभीर हालत में उन्हें विदिशा रेफर किया गया मौके पर देहात थाना प्रभारी और अन्य पुलिस बल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी का इलाज शुरू हुआ फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है
एक दिन पहले ही कपड़ा व्यापारी के साथ भी लूट हुई थी कुछ दिन पहले मंडी व्यापारी से लूट हुई ,112 मैं पदस्थ ड्राइवर ने बताया वार्ड क्रमांक तीन नई बस्ती से फोन आया था घर में कोई विवाद हुआ है उसी को लेकर गए थे अचानक से हमारे साथ बैठे पुलिस कर्मी भीम सिंह किरार पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर हालत में है और नीचे गिर पड़े लोगों की मदद से उन्हें गाड़ी में बिठाकर अस्पताल लाया गया उपचार के बाद उन्हें विदिशा रेफर किया गया इसके बाद इलाज के दौरान स्थिति बिगड़ती देख विदिशा से भोपाल रेफर किया बंसल हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें