सिरोंज,
बारिश का पानी भरा रहने से परेशान नागरिकों ने सोंपा ज्ञापन वार्ड नंबर 13 कुंवरपुर रॉयलपुरा सिरोंज में
लोगों की मानें तो यहां पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है बच्चों स्कूल जाने से मना करते हैं कि पानी में हम स्कूल कैसे जाएं सिरोंज में: मोहल्ला वाले हुए परेशान रोड पर पानी भरा रहने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वार्ड नंबर 13 कुंवरपुर रॉयलपुरा सिरोंज जिला विदिशा कई बार नगर पालिका में सूचना देने के बाद भी कोई निराकरण नहीं निकला 4,9 ,2025 को एस डी एम को ज्ञापन सोपा नगर पालिका बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी सुनवाई नहीं कर रही है जागरुक नागरिकों ने दी आंदोलन की धमकी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें