भर्ती किया था सर्दी ज़ुकाम का इलाज कराने और
विदिशा मेडिकल कॉलेज में बच्चे की आंखें चली गई..
..!
यह क्या हो रहा मामा आपके संसदीय क्षेत्र में, कार्यवाही क्यों नहीं,,
विदिशा ,
मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का परिणाम बच्चे को भुगतना पड़ रहा बीना के पास के गांव जोहद निवासी 5 साल का रियांश अहिरवार इलाज के दौरान अपनी आंखों से देखने की क्षमता खो बैठा। रविवार शाम को विदिशा मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान डॉक्टरों और गार्ड्स पर पिटाई का आरोप भी लगाया गया। स्थिति बिगड़ने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत कराया।
बच्चे के फूफा रामबाबू अहिरवार ने बताया कि 8 सितंबर को रियांश को सर्दी-जुकाम की समस्या के चलते भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने इलाज का भरोसा दिया, लेकिन बच्चे की हालत और बिगड़ती गई। परिजन का कहना है कि बच्चे को वेंटिलेटर पर रखकर इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उसकी आंखों की रोशनी चली गई। धरना प्रदर्शन के बाद भी कार्यवाही नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें