दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा पर्व को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद तैयारी*
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बासौदा क्षेत्र में निकला गया पैदल फ्लैग मार्च
*आयोजकों को सुरक्षा व व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश
*दुर्गा झाँकियों के मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था स्थल का किया निरीक्षण*
गंजबासौदा,
आगामी दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा पर्व के मद्देनज़र आज दिनांक 29.09.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के नेतृत्व में व्यापक सुरक्षा समीक्षा की गई। इस दौरान एसडीएम श्री संतोष बिटोलिया, एसडीओपी श्रीमती शिखा भलावी, तहसीलदार श्री अरविंद यादव, थाना प्रभारी बासौदा शहर निरीक्षक संजय वेदिया, थाना प्रभारी बासौदा देहात निरीक्षक मनोज दुबे, यातायात प्रभारी निरीक्षक निरपत सिंह लोधी सहित थाना गंजबासौदा शहर एवं देहात पुलिस बल मौजूद रहा।
फ्लैग मार्च जयस्तंभ से त्योंदा रोड, मील रोड, स्टेशन, नेहरू चौक होते हुए थाना देहात क्षेत्र तक निकाला गया। इस दौरान दुर्गा झाँकियों के मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही, 02.10.2025 को होने वाले दुर्गा विसर्जन के लिए आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने विशेष रूप से वेतवा नदी स्थित विसर्जन घाटों/स्थलों का निरीक्षण कर वहाँ की संपूर्ण सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने घाट क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें