मुख्यमंत्री के नगर आगमन को लेकर विधायक ने किया स्थल का निरीक्षण
गंजबसौदा। कृषि मंडी में स्थल का निरीक्षण करते विधायक औरअधिकारी।
गंजबसौदा। नगर में पहली बार मुख्यमंत्री मोहन यादव का नगर आगमन आगामी10 सितंबर को हो रहा है। वह यहां कई कार्यो का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे । मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभा और आयोजन स्थल के चयन के लिए बुधवार को विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने नवीन कृषि उपज मंडी स्थल का निरीक्षण किया है। वर्षा का मौसम देखते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सभा स्थल का चयन किया जाना है। विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने कलेक्टर अंशुल गुप्ता से भी मोबाइल पर चर्चा की है। बताया गया है कि गुरुवार को कलेक्टर गुप्ता बासौदा पहुंचेंगे और विधायक और जनप्रतिनिधियों के साथ सभा और आयोजन स्थल का जायजा लेंगे । मालूम हो कि नगर में मुख्यमंत्री के प्रथम आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सीएम के आगमन को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई हैं। बुधवार को मंडी स्थल पर निरीक्षण के समय एसडीम तहसीलदार नगर मंडल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव विधायक प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र रघुवंशी विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थितरहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें