नवरात्रि के पावन पर्व पर महिलाओं का अपमान असहनीय – वाटर कैनन और पुलिसिया दमन के बावजूद कांग्रेस ने जलाए कैलाश विजयवर्गीय का पुतले
सागर, 26 सितम्बर/
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी व सांसद प्रियंका गांधी जी के भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए अभद्र, आपत्तिजनक और शर्मनाक बयान के खिलाफ सागर में कांग्रेसजनों का गुस्सा उबाल कर सड़कों पर आ गया। मंत्री के बयान के खिलाफ जिला शहर कांग्रेस कमेटी, सागर ने अप्सरा टॉकीज, भगवानगंज पर जोरदार प्रदर्शन किया और मंत्री विजयवर्गीय के 2 पुतले दहन किए। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन रोकने की कोशिश की व कार्यकर्ताओं से पुतले छीनने का प्रयास किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। पुलिसिया दमन और धक्का-मुक्की के बावजूद युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी तथा एनएसयूआई के चक्रेश रोहित द्वारा लाए गए
विजयवर्गीय के एक के बाद एक, दो पुतले कांग्रेस जनों द्वारा जलाकर भाजपा की महिला विरोधी सोच के खिलाफ अपना प्रचंड आक्रोश दर्ज कराया।
विजयवर्गीय के एक के बाद एक, दो पुतले कांग्रेस जनों द्वारा जलाकर भाजपा की महिला विरोधी सोच के खिलाफ अपना प्रचंड आक्रोश दर्ज कराया।
इस दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर देश और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी जी व उनकी बहन प्रियंका गांधी जी को लेकर शर्मनायक बयान देना महिला शक्ति का अपमान और करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाना है। मंत्री विजयवर्गीय के बयान से भाजपा नेताओं की महिलाओं के साथ अवैध संबंधों वाली चिरपरिचित और घिनौनी मानसिकता उजागर हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राज्यपाल, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को चाहिए कि वे बहन-बेटियों की गरिमा को लगातार कलंकित करने वाले बदजुबान मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर जनता से माफी मांगें।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी व सांसद प्रियंका गांधी जी के भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर ऐसी घटिया और महिला विरोधी टिप्पणी केवल महिलाओं ही नहीं बल्कि पूरे संपूर्ण नारी शक्ति की अस्मिता का अपमान है।
कांग्रेस जनों ने स्पष्ट किया कि वे सरकार और पुलिस के किसी भी दमन से डरने वाले नहीं है। यदि भाजपा सरकार ने विजयवर्गीय को मंत्रिमंडल से बाहर नहीं किया तो कांग्रेस इसे प्रदेशव्यापी आंदोलन का रूप देगी।
आक्रोश प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “महिला विरोधी मंत्री मुर्दाबाद” “नवरात्रि पर अपमान बर्दाश्त नहीं” “भाजपा सरकार शर्म करो” के जमकर नारे भी लगाए ।
मंत्री विजयवर्गीय के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन तथा पुतला दहन के दौरान जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, नेता प्रतिपक्ष बाबू यादव, पप्पू गुप्ता, रामकुमार पचौरी, चक्रेश सिंघई, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी, पार्षद शिवशंकर यादव, ताहिर खान, रोशनी वसीम खान, रिचा गोड, प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया व आशीष ज्योतिषी, ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान पार्षद शिवशंकर यादव, ताहिर खान, रोशनी वसीम खान, रिचा गोड, प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया व आशीष ज्योतिषी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शरद पुरोहित, रमाकांत यादव, राकेश राय, चमन अंसारी, सुरेंद्र चौबे, आनंद हेला, मुकेश खटीक, भैयन पटेल, कमलेश तिवारी, गब्बर पठान, वीरेंद्र राजे, हेमराज रजक, धर्मेंद्र चौधरी, संजय सोनवार, गंगाराम अहिरवार, निलेश अहिरवार, चक्रेश रोहित, महेश अहिरवार, शेर खान, कुंजी लाडिया, मिट्ठू मेट, राजेश चौधरी, श्रीदास रैकवार, जाहिद ठेकेदार, बाबू मछंदर, मयंक ठक्कर, कुंदन विश्वकर्मा, शालू पठान, देवेंद्र वाल्मीकि, चंचल जाटव, आकाश जाटव, दीपक लोधी, दीपक कुर्मी, प्रसून पटेल, दीपक अंशुल शर्मा, शिवांग उपाध्याय, कार्तिक, महेश यादव, गोपाल प्रजापति, आदिल राइन, रेखा सोनी, किरणलता सोनी, तजजू भाई जान, बृजेंद्र नगरिया, राजेश उपाध्याय, हरीश सोनी, नीरज चौरसिया, सुरेश पंजवानी, वीरेंद्र जैन, सागर साहू, सत्येंद्र वाल्मीकि, प्रशांत रिछारिया, हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान, कपिल चंदेलिया, पुरुषोत्तम शिल्पी, पियूष अवस्थी, कुंदन जाट, अजय सिंह, मनोहर पाराशर, निखिल जैन, अंबिका उपाध्याय, दानिश तिवारी, सोहेल खान, मजहर हाशमी, पवन जाटव, रिंकल सैनी, वीरेंद्र महावते, सुल्तान कुरेशी, रमेश कोरी, सचिन वाल्मीकि, मुकेश तोमर, रितेश रोहित एडवोकेट, प्रभु ठाकुर, प्रभात भंडारी, ट्विंकल तोमर, समीर खान, जावेद कुरेशी, आदित्य सेन, रिंकू राजा, दिनेश पटेरिया, अजय वैद्य, पप्पू गोस्वामी, अशोक मनवानी, नरेंद्र मिश्रा, पवन व निखिल जैन शैलेन्द्र तोमर अवधेश तोमर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें