*सांसद, कलेक्ट्रर, ननि कमिश्नर, सीईओ जिला पंचायत ने की समीक्षा बैठक*
*बिजली का खंभा बिना नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व यातायात पुलिस की अनुमति के नहीं लगेगा- आलोक शर्मा
भोपाल। भोपाल शहर के यातायात सुधार को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद आलोक शर्मा कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह, नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी ने संयुक्त बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि शहर में जगह-जगह सड़कों पर अवैध बिजली के खंबे, ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। यह यातायात में बाधक बने हैं। इससे रोड एक्सीडेंट होते हैं और अतिक्रमण भी होता है। सांसद शर्मा ने कहा कि अब कोई भी बिजली का खंभा बिना नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व यातयात पुलिस की अनुमति के नहीं लगेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी करेंगे। जो अधिकारी नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुले में बिजली के तार व ट्रांसफार्मर को जल्द दुरुस्त करे।
पिछले दिनों कई मासूमों की मौत हो चुकी है।
सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि ऐसे एमपीईबी के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाए जो नियमों को तक पर रखकर कहीं भी बिजली का पोल लगा देते हैं। उन्होंने सभी विभाग को चेताया कि शहर में किसी की दादागिरी नहीं चलेगी। कोई ठेकेदार अपनी मनमर्जी नहीं चलाएगा। हर कहीं बिजली का खंबा नहीं गाड़ेगा।
सांसद शर्मा ने कहा कि शहर की पार्किंग को पार्किंग माफिया गैरेज न बनाएं। उन्होंने शहर में बिगड़ती पार्किंग व्यवस्था को लेकर निगम कमिश्नर को समझाइश देते हुए कहा कि जनता को शहर में पार्किंग के लिए परेशान न होना पड़े। राजस्व को जनता की सुविधा से न तोलें, जनता में आक्रोश है।
*शहर में जलभराव की समीक्षा*
सांसद शर्मा ने शहर में जलभराव क्षेत्रों को लेकर भी समीक्षा की।शहर में अल्पना तिराहा, गणेश मंदिर, बाणगंगा, चिकलोद रोड व आरा मॉल तिराहा पर जल भराव की स्थिति बनती है। उन्होंने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि जब मैं महापौर था तब जनता की सुविधा के लिए कुर्सी लगाकर जलभराव वाली सड़कों पर बैठा था। ऐसा न हो कि मुझे फिर जल भराव वाली सड़कों पर कुर्सी लगाकर बैठना पड़े। कार्ययोजना बनाए मुझे एक हफ्ते में रिपोर्ट बना कर दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें