प्रजापति बने ब्लॉक अध्यक्ष, शिक्षक हितों में लिया निर्णय
गंजबासौदा,
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें नंदकिशोर प्रजापति को सर्व सहमति से ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी दौरान संघ ने कलेक्टर कि शिक्षकों के प्रति कार्यशैली की प्रशंसा की। वहीं शिक्षक विरोधी नीतियों और आदेशों पर चिंता जाहिर की।
नगर के मां शीतला धाम धर्मशाला में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ गंजबासौदा की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष सुनील रघुवंशी ने सर्व सहमति और वरिष्ठ नेतृत्व की अनुशंसा पर शिक्षक नंदकिशोर प्रजापति को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। नंदकिशोर प्रजापति माध्यमिक शाला ककरावदा में शिक्षक पद पर पदस्थ हैं।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील रघुवंशी ने कहा कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ को हमेशा ही शिक्षक हित सर्वोपरि है। वहीं शिक्षकों ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर चिंता जताई हुए टीईटी परीक्षा पर पुनर्विचार करने की। ई अटेंडेंस को अव्यवहारिक करार देते हुए ई अटेंडेंस को बंद करने की मांग की। बैठक में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बेवजह मानसिक तनाव देने वाले आदेशों और नीतियों से शिक्षकों का शैक्षणिक एवं पारिवारिक जीवन प्रभावित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व विदिशा जिले के एक प्रतिनिधिमंडल ने विदिशा जिला प्रभारी मंत्री लखन पटेल एवं शिक्षा मंत्री उदय प्रताप राव के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए विदिशा डीपीसी को हटाने की मांग की थी।
इस दौरान अरुण रघुवंशी, नारायण सिंह रघुवंशी, मनीष कपूर, टीकाराम प्रजापति, रेवाराम सेन, नवल दास कोरी, रामबाबू रघुवंशी, गोपाल सिंह दांगी, मनोज नामदेव, हेमंत रघुवंशी, देवेंद्र सिंह कुशवाह, राजकुमार गौर, अमित चौकसे, काशीराम मालवीय, वृंदावन कुर्मी, रामकृष्ण प्रजापति, महेश बाबू, हरिशंकर कुशवाह, लक्ष्मी प्रसाद कुशवाह, जय सिंह कुर्मी, विजय नामदेव, देवचंद अहिरवार, जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा, स्वरूप मोंगिया सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें