परियोजना अधिकारी 50,000/ के रिश्वत मामले में गिरफ्तार... लोकायुक्त ने पकड़ा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 18 सितंबर 2025

परियोजना अधिकारी 50,000/ के रिश्वत मामले में गिरफ्तार... लोकायुक्त ने पकड़ा

*सिरमौर महिला बाल विकास विभाग का परियोजना अधिकारी शेष नारायण मिश्रा 50,000/ के रिश्वत मामले में गिरफ्तार...

*रीवा लोकायुक्त पुलिस ने यह ट्रैप की कार्यवाही की है,

भोपाल/
रीवा ,.. सिरमौर में पदस्थ महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा जो 50,000 की रिश्वत लेते हुए रीवा में ट्रेप हो गए है, जिसकी कार्यवाही जारी है,
जानकारी अनुसार महिला बाल विकास विभाग सिरमौर के परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा जिनकी गिनती भ्र्ष्ट अधिकारी में शामिल है,
जो आज अच्छी खासी मोटी रकम लेते हुए रीवा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए,
परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा के कार्य संदेह के दायरे में अक्सर रहा करता था, इन साहब की कलम खासी मोटी रकम लेने के बाद ही चलती थी,  यदि रकम की अदायगी करने में कोई व्यक्ति अक्षम होता तो उसके काम में कोई ना कोई कमी निकाल कर रोक देता था,
लंबे समय से शेष नारायण मिश्रा की शिकायत विभाग जिला कार्यालय एवं संयुक्त संचालक महिला बाल विकास सहित आयुक्त से लेकर प्रमुख सचिव तक लंबित है, किंतु विभाग द्वारा रिश्वतखोर परियोजना अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था,
किंतु फरियादी लोकायुक्त पुलिस कार्यालय में पहुंचकर उसके काले कारनामों की शिकायत दर्ज करवाई और लोकायुक्त पुलिस ने अपने स्तर पर समूचे घटनाक्रम की गोपनीय तरीके से जांच उपरांत सही पाए जाने पर धर पकड़ की कार्रवाई करते हुए  50,000 की रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया है, और भ्रष्टाचार अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है,

उल्लेखनीय मामला यह है कि भ्रष्टाचार को बढ़ाने और खांसी मोटी रकम लेने में माहिर शेषनारायण मिश्रा जहां रहे हैं अक्सर चर्चाओं में रहा करते थे, उसके पूर्व सीधी और मऊगंज के बाद रीवा जिले के सिरमौर महिला बाल विकास परियोजना में पहुंचने के बाद धन बटोरने का काम शेषनारायण शुरू कर दिया था,
कहते हैं कि जब तक समय सही रहता है क्षणिक सुख अधिकारी शोषण करके भोग करते हैं और एक न एक दिन काले कारनामों में फसकर बर्बाद हो जाते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज