रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म न. 1 पर बाबा की निर्मम हत्या का पर्दाफाश करते हुए जीआरपी पुलिस विदिशा ने आरोपियों को धर दबोचे
गंजबासौदा,
जीआरपी चौकी गंजबासौदा थाना विदिशा के प्लेटफार्म न. 1 पर अज्ञात व्यक्ति(बाबा)की अज्ञात आरोपी द्वारा चाकू मार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी । अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने हेतु राहुल कुमार लोढा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के निर्देशन में , श्रीमति नीतू डाबर अति पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के मार्गदर्शन में तथा , रामस्नेही चौहान उप पुलिस
अधीक्षक रेल भोपाल के नेतृत्व मे जीआरपी थाना विदिशा की एक टीम गठित की गई थी । टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना में सीसीटीवी फुटेज का अकलोकन कर एवं मुखबिर सूचना तंत्र से अज्ञात व्यक्ति (बाबा) मृतक का नाम मनोज शिल्पकार (विश्वकर्मा) पिता नारायण सिंह उम्र 45 साल निवासी फ्री गंज स्कूल के पीछे गंजबासौदा का होना पाया गया तथा आरोपिगणों मे 1.मुख्य आरोपी मनीष कुशवाह उर्फ ब्लेडर निवासी ईदगाह रोड खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने गंजबासोदा के साथ 3 अन्य आरोपी अंकित उर्फ अनिकेत रघुवंशी, अंशुल कुशवाह, अभिषेक खगाँर ,सभी निवासी ग्राम खरपरी को गिरफ्तार किया है | घटनाक्रम इस प्रकार है कि दिनाँक 13-14/09/25 की दारमयानी रात जीआरपी चौकी गंजबासौदा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म न.1 के मेन गेट की दीवार के पास आरोपीगण शराब पी रहे थे कि तभी मृतक बाबा उनके पास आया और मेन गेट की दीवार के पास शराब पी रहे लडकों में से मामले के मुख्य आरोपी मनीष उर्फ ब्लेडर से बाबा का विवाद हुआ । विवाद के बाद बाबा प्लेटफार्म के अंदर चला गया बाबा के साथ हुए विवाद से आरोपी मनीष उर्फ ब्लेडर गुस्से से आग बबूला हो गया और तीनो लड़कों के साथ बाबा को जान से मारने की तैयारी कर चारों लडके स्टेशन के अंदर गए स्टेशन के अंदरबाबा जिस बैंच पर बैठा था प्रकरण के आरोपी अंकित उर्फ अनिकेत रघुवंशी, अंशुल कुशवाह, अभिषेक खगाँर बाबा के चारो तरफ खड़े हो गए और प्रकरण के मुख्य आरोपी मनीष कुशवाह उर्फ ब्लेडर ने बाबा को अपने लोवर की जेब से चाकू निकालकर बाबा के सीने , गर्दन व हाथ पर कई बार किये फिर चारो आरोपी मेन गेट से बाहर आ गए तीनो आरोपी और मुख्य आरोपी घटना से पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे स्टेशन पर ही इनकी मुलाक़ात हुई थी | सभी आरोपियों को थाना जीआरपी विदिशा के अप. क्र. 310/25 धारा 103(1) BNS इजाफा धारा 61(1) BNS में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है |आरोपी का नाम :-
मनीष कुशवाह उर्फ ब्लेडर पिता मिश्रीलाल कुशवाह उम्र 31 साल निवासी ईदगाह रोड खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने देहात थाना बसोदा जिला विदिशा ( मप्र ) |
अंकित उर्फ अनिकेत रघुवंशी पिता देवी सिहं रघुवंशी उम्र 21 साल निवासी भिदवासन,पोस्ट गंजबासौदा जिला विदिशा (म.प्र.)
अंशुल कुशवाह पिता संतोष कशवाह उम्र 20 साल निवासी ग्राम तबाकल्पुर (खरपरी) गंजबासौदा जिला विदिशा (म.प्र)
अभिषेक परिहार पता कैलाश परिहार उम्र 23 साल निवासी ग्राम तबाकल्पुर (खरपरी) गंजबासौदा जिला विदिशा (म.प्र.)
जप्त सुदा माल- घटना मे शामिल चाकू एवं मोटर साइकिल रायल एनफील्ड बुलेट 350 कीमत करीब 2,50,000
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें