8 पेटी अवैध शराब व हुंडई कार जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार*कुल मशरूका 2 लाख 35 हजार बरामद, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

8 पेटी अवैध शराब व हुंडई कार जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार*कुल मशरूका 2 लाख 35 हजार बरामद,


*थाना सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही– 8 पेटी अवैध शराब व हुंडई कार जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

*कुल मशरूका 2 लाख 35 हजार बरामद, आबकारी एक्ट में मामला दर्ज

विदिशा,
पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री आर.के. मिश्रा के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर बाईपास अहमदपुर रोड पर दबिश देकर पुलिस ने एक हुंडई कार (MH03CH0940) को रोका। मौके पर दो आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 733/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तार आरोपी:*
👉बृजेश लोधी (28 वर्ष), निवासी चक पाटनी, ग्यारसपुर
👉अतुल शर्मा (23 वर्ष), निवासी ग्राम नादौर, ग्यारसपुर

*मशरूका (जप्त सामग्री):*
👉देशी प्लेन शराब : 8 पेटी (72 लीटर) – अनुमानित कीमत ₹35,000
👉हुंडई कार (सफेद रंग, क्रमांक MH03CH0940) – अनुमानित कीमत ₹2,00,000
👉कुल जप्ती की कीमत : ₹2,35,000/-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज