थाना बासौदा शहर पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का किया पर्दाफाश
*लोहे की रॉड से हमला कर 15 लाख की लूट का प्रयास विफल, 10 हजार इनामी तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार*
*तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों से खुलासा – लूट की योजना बनाने वाला कम्पनी का ही कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड*
दिनांक 09.09.2025 को फरियादी अमित रघुवंशी (28 वर्ष), निवासी ग्राम बसरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह न्यू गल्ला मंडी की यस ट्रेडिंग फर्म में मुनीम है। दोपहर लगभग 12:45 बजे वह HDFC बैंक, भावसार पुलिया से 15,00,000 रुपये निकालकर मोटरसाइकिल से नई मंडी जा रहा था। ओसवाल गार्डन के सामने पुलिया पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने लोहे की रॉड से हमला कर रुपये से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। फरियादी ने साहस दिखाते हुए प्रतिरोध किया और भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी फरार हो गए। थाना बासौदा शहर ने अपराध क्रमांक 655/2025, धारा- 309(6) BNS में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की।
*आरोपियों पर था ₹10,000 का इनाम*
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी गंजबासौदा सुश्री शिखा भलावी तथा एसडीओपी कुरवाई सुश्री रोशनी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बासौदा शहर निरीक्षक संजय वेदिया के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
*पुलिस की त्वरित कार्यवाही:*
👉विशेष टीम ने घटना स्थल के आसपास के 150 से अधिक CCTV फुटेज एकत्र किए और 80 से अधिक लोगों से पूछताछ कर संदिग्धों के पम्पलेट सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किए।
👉तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों तथा मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने बलराम कुशवाह, रिक्की रघुवंशी और केशव कुशवाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
👉तीनों ने वारदात को स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड और मोटरसाइकिल जब्त की गई।
*लूट का उद्देश्य:*
👉मुख्य आरोपी बलराम कुशवाह यस ट्रेडिंग में पल्लेदारी का कार्य करता था और प्रतिदिन मुनीम को बैंक से नकदी लाते देखता था। उसके साथी केशव कुशवाह व रिक्की रघुवंशी बेरोजगार और आवारा प्रवृत्ति के थे।
👉तीनों की पैसों की जरूरत ने उन्हें एकजुट किया और उन्होंने लूट की योजना बनाई। 09.09.2025 को बलराम ने बैंक से नकदी निकाले जाने की जानकारी अपने साथियों को दी और मौके पर हमला कर रुपये लूटने का प्रयास किया।
*गिरफ्तार आरोपी:*
👉बलराम पिता नर्बदा प्रसाद कुशवाह (28 वर्ष), निवासी ग्राम पचमा
👉रिक्की पिता निरंजन सिंह रघुवंशी (19 वर्ष), निवासी पचमा बायपास बालाजी धाम कालोनी, गंजबासौदा
👉केशव पिता संतोष कुशवाह (21 वर्ष), निवासी वनवा जागीर, नवनीत गार्डन वाली गली, गंजबासौदा
*तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश*
विदिशा पुलिस की सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई से 15 लाख रुपये की लूट का प्रयास विफल हुआ और ₹10,000 इनामी तीनों आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें