नामदेव फाउंडेशन जयपुर का सामुहिक गोठ एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया
जयपुर -
नामदेव फाउंडेशन जयपुर के सामुहिक गोठ एवं सम्मान समारोह 14 सितंबर को रामेश्वर मैरिज गार्डन सीकर रोड में भव्य आयोजन हुआ जिसमें सुबह 9 बजे मैडिकल, केरियर कैंप लगाया गया नामदेव फाउंडेशन जयपुर के संरक्षक श्री मुकेश छीपा एवं अध्यक्ष सुरेश कौशल लखमरा ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गुरु मुरारी मुकुंद जी महाराज नामदास ( नामदेव जी महाराज के 17 वंशज पंढरपुर) के द्वारा संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की प्रतिमा के सामने पंच दीपक प्रज्वलित कर समस्त समाज बंधुओं के साथ महाआरती का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सत्यनारायण जी टेलर गोठवाल जिला सेसन जज एवं विशिष्ट अतिथि विनय रोहिला राज्य आपदा प्रबंधन उत्तराखंड सरकार कैबिनेट मंत्री बालमुकुंदाचार्य विधायक राजस्थान सरकार विजय कुमार नामा डायरेक्टर रेलवे बोर्ड महेश पदम् सुर्यकांत धावले अध्यक्ष खाद्य विभाग महाराष्ट्र सरकार अतिथि रामकिशोर जी छीपा डेरेवाला राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित आर डी रोहिला पुर्व जिला जज राजेन्द्र नामदेव मध्यप्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय नामदेव महासभा नितिन सिरभैया नामदेव राष्ट्रीय संगठन मंत्री राधेश्याम जी धनोपिया भीलवाड़ा समाज सेवी डा सुप्रिया छीपा उपप्रबंधक राज रोडवेज राष्ट्रीय सह संयोजक महिला प्रकोष्ठ भास्कर टोम्पे अध्यक्ष श्री नामदेव एकात्मकता विश्व महासम्मेलन महाराष्ट्र ईश्वर धिरडे मुख्य संयोजक अनिल महेश्वरी संयोजक अखिल भारतीय सर्व दर्जी महासभा अनन्त जांगजडे इंजिनियर अरुण नामदेव गुना मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष नामदेव समाज विकास परिषद आल इंडिया नामदेव क्षत्रिय फेडरेशन नई दिल्ली जगदीश नामदेव ललितपुर मध्यप्रदेश विकास रोहिला विश्व नामदेव समाज संगठन दिल्ली दयानंद रोहिला प्रधान रोहिला टांक राजपूत समाज दिल्ली सीताराम अग्रवाल मंगल सरिया सुरेश मिश्रा समाज सेवी महेश सोनावा पवन ऐचरा एडवोकेट समाज सेवी डा राजीव गुप्ता निदेशक स्पेशलिस्ट फार्मा डॉ आर पी खेतान श्रीमती संतोष देवी वार्ड पार्षद 7 जयपुर डा संदीप जसुजा अधीक्षक एस सी आई जयपुर डा विकास शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर डा मुकेश रुलानिया सह आचार्य एस सी आई,एस एम एस उपस्थित हुए उपाध्यक्ष राधेश्याम जी धनोपिया भीलवाड़ा की टीम के द्वारा सभी समाज बंधुओं का रजिस्ट्रेशन किया गया गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई नामदेव फाउंडेशन जयपुर के प्रचार मंत्री लक्ष्मीकांत कश्यप ने बताया कि मंच संचालन समाज की मातृशक्ति श्रीमती सुनीता अपुर्वा ने किया सभी अतिथियों को अपर्णा साफा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया नामदेव फाउंडेशन के सचिव विक्रम बुला ने बताया 2025 मे 10- कक्षा 12 कक्षा के 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले एवं व्यवसायिक उपाधि प्राप्त शिक्षा एवं खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के बच्चे बच्चियों को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया नामदेव फाउंडेशन के संरक्षक प्रहलाद गोठवाल ने कहा 75 वर्ष के समाज के वरिष्ठ जनों को स्मृति चिन्ह भेंट किया श्रीमती रीटा टांक एवं श्रीमती दिव्या टांक के कुशल नेतृत्व मे समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवरत्न गदैया ने कहा कि सभी राज्यों से सभी घटकों की संस्था के प्रतिनिधियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया नामदेव प्रसादी सुमन गोठवाल के नेतृत्व मे तैयार दाल बाटी चूरमा का भोग लगाकर समाज बंधुओं को ग्रहण करवाया गया इस अवसर पर श्यामलाल थेपडा, रामस्वरूप मोयल, नवरत्न बाटु, गुलाब चंद टांक, मोहन नामदेव, सुरेन्द्र कटोडा,दीप कमल बिडसर, महेश लखमरा, विजय बाटु, जयकुमार रामरेखा, मनसुख नथैया, शशिकांत लखमरा, संजय रामरेखा,नीरज टांक, हेमंत बोहरा, नरेश टांक, ओमप्रकाश झांकल, रामगोपाल गोठवाल, नितिन नामदेव, शंकर कटोडा, दीपक गोठवाल, सुनील लखमरा, निरंजन लाल सहित हजारों हज़ारों की संख्या समाज बंधुओं ने जय श्री विठ्ठल जय श्री नामदेव जी के उद्घोष के साथ अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें