पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक ने की साइकिल वितरित
बहलोट में सीसी रोड का भूमि पूजन, स्कूल की छत निर्माण के लिए विधायक निधि से 3लाख की स्वीकृति
गंजबसौदा
पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडी एवं बहलोट एकीकृत शाला में छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई। पीएम श्री स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित हुआ।बहलोट में सीसी रोड का भूमि पूजन भी विधायक हरि सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया सोमवार को कन्या मंडी शाला में विधायक हरि सिंह रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 6 एवं कक्षा 11 की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस योजना के तहत 52 छात्राओं को साइकिल उपलब्ध हुई। साइकिल में पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।विधायक ने छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किए। इस अवसर पर टूरिज्म क्विज के अंतर्गत जिले में उपविजेता रहीं महक राठौर, निगा राठोर मुस्कान नरवरिया, शाला में में प्रथम आने वाली धात्राओं, यशोदा कुशवाह, रश्मि कुशवाह, निशा राठौर महक राठौर को 15 अगस्त के संस्कृितिक कार्यक्रम में उपविजेता रही नृत्य रेडक्रास कमांडर, गाईड कमांडर गाईड कई पुरस्कार किया गया इसके अलावा ललिता अहिरवार, कामिनी कुशवाह को पुरुस्कृत किया गया। शाला से सेवानिवृत हो रहे । दीपक निगम को भी विदाई दी गई। विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने बहलोट एकीकृत शाला की छत निर्माण के लिए विधायक निधि से 3लाख की राशि स्वीकृत की।इस अवसर पर विधायक हरि सिंह रघुवंशी एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र रघुवंशी ने दीपक निगन को शाल भगवतगीता की प्रति देकर सम्मानित किया। । कार्यक्रम का संचालन मेधा जैन एवं मनोज राठौर ने किया आभार प्राचार्य प्रभात श्रीवास्तव ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें