ब्रह्मकुमारी संस्था ने राज योगिनी दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया
गंज बासौदा: (टॉप स्टार न्यूज
ब्रह्म कुमारी संस्था की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि पर ब्रह्मकुमारी संस्था गंजबासौदा द्वारा चर्च के पीछे स्थित केंद्र पर राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों सहित सहयोगी गण एवं आम जनता ने पहुंचकर रक्तदान किया एवं राजयोगिनी दादी प्रकाशमणिजी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ब्रह्माकुमारी आश्रम के भैया जी द्वारा बताया गया कि राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी ने लगभग 70 देश में ब्रह्मकुमारी आश्रम की स्थापना की । यह भी बताया कि पूरे भारत में यह रक्तदान शिविर 22.8.2025 से प्रारंभ है और अभी तक इस आयोजन के तहत पूरे भारत में 1.00 लाख से भी अधिक यूनिट रक्त का दान किया जा चुका है । शिविर में नगर के पत्रकार, समाज सेवियों संस्था सदस्यों महिलाओं ने भी रक्त दान किया कार्यक्रम उपरांत रक्त दान करने वाले लोगों को संस्था ने प्रंससीपत्र प्रदान किये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें