देवरी नपा अध्यक्ष पद से नेहा अलकेश जैन हटाई गईं
सागर,
देवरी। मध्यप्रदेश शासन ने नगर पालिका परिषद देवरी की अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन को पद से हटा दिया है। शासन द्वारा उनके विरुद्ध लगाए गए 4 आरोपों में से 3 आरोप प्रमाणित पाए गए। आदेश में कहा गया है कि जैन परिषद हित व लोकहित में अपने दायित्वों का विधिसम्मत पालन करने में सक्षम नहीं रहीं और नियमों के विपरीत कार्य किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें