बलवा ड्रिल का सफल अभ्यास, पुलिस बल ने किया त्वरित प्रतिक्रिया और सामरिक दक्षता का प्रदर्शन
*आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई महत्वपूर्ण ब्रीफिंग
विदिशा,
पुलिस लाइन, विदिशा में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान बलवा नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल ने त्वरित प्रतिक्रिया, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा घेरा और बल प्रयोग की रणनीतियों का अभ्यास किया। ड्रिल में टियर गैस (लांग रेंज, शॉर्ट रेंज, डाई मार्कर, हैंड ग्रेनेड एवं आवाजी) के प्रयोग का भी अभ्यास किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बलवा ड्रिल का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक मोबाइल टीम में सेल गैस एवं बलवा नियंत्रण हेतु आवश्यक सामग्री हर समय उपलब्ध रहना चाहिए।
*साथ ही उन्होंने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए, जिनमें:*
👉पंडालों में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था
👉मूर्ति स्थल पर बैरिकेडिंग
👉लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने हेतु विशेष सतर्कता
👉कोटवारों एवं रक्षा समितियों की बैठकें
👉विसर्जन व्यवस्था हेतु पुख्ता तैयारी
जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बल दिया।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानों के प्रत्येक वाहन का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें बलवा ड्रिल से संबंधित आवश्यक सामग्री एवं उपकरण उपलब्ध पाए गए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, एसडीओपी लटेरी अमरेश बोहरे एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, थाना यातायात प्रभारी आशीष राय एवं रक्षित निरीक्षक श्री भूर सिंह चौहान सहित थानों और पुलिस लाइन का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें