अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते हुए 03 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
थार गाडी से कर रहे थे शराब का अवैध परिवहन ।
इसे बेरोज़गारी कहें या सोक,या मजबूरी
मारूती स्विफ्ट कार से 01 आरोपी आगे रहकर करता था रेकी ।*
*भोपाल ,
लाखों की कार से हजारों की दारू सप्लाई करते राजधानी के वी आई पकड़ाये मतलब बेरोज़गारी चरम पर है जनता के पास धंधे नहीं बचे जो अब लाखों के वाहनों में शराब बैचने लगे आरोपियो के कब्जे से 15 पेटी (135 लीटर) शराब सहित थार एवं मारुती स्विफ्ट कार की जप्त कुल संपत्ती कीमती करीबन 15 लाख रूपये ।*
* आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण किया पंजीवद्ध ।*
* आरोपियो के विरुद्ध रातीबड सहित पूर्व मे इटारसी, औबेदुल्ला गंज एवं मिसरोद थाने मे पूर्व से अवैध शराब परिवहन, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के अपराध है पंजीवद्ध ।*
* वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा ।*
शहर में अवैध शराब का परिवहन करने वाले एवं अवैध शराब बेचने बाले अपराधियो पर नियंत्रण हेतु एवं अपराधियो के विरुध्द कडी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपियो की धड पकड हेतु एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त महोदय श्री शशांक के निर्देशन एवं अति.पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-01 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त महोदय टीटी नगर श्रीमती अंकिता खातरकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रातीबड़ उनि0 रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में थाना रातीबड़ पुलिस नें अंग्रेजी शराब के अवैध परिवहन करते हुए करीब 135 लीटर शराब की जप्त ।
दिनांक 21.08.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन लडके महिन्द्र थार व मारूती स्विफ्ट से अवैध शराब लेकर नीलबड तरफ बेचने की नीयत से आ रहे है । मुखबिर सूचना पर पुलिस द्वारा स्टेट डेयरी के पास जाकर चैकिंग लगाई तो देखा एक गाडी महिन्द्र थार व मारूती स्विफ्ट को घेराबंदी कर रोका गाडियो की तलाशी लेने पर काले रंग की थार गाडी मे अंग्रेजी शराब की रायल चैलेंज 04 पेटी , बैगपाईपर 02 पेटी, एमडी 02 पेटी, ऑफीसर च्वाईस 05 पेटी, रायल स्टेग 02 पेटी कुल 750 एमएल की 180 बोतल कुल मात्रा 135 लीटर अंग्रेजी शराब होना पायी गई वाहन चालक का नाम पता पूछने पर शुभम जैन एवं पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आयूष अग्रवाल बताया एवं स्विफ्ट कार के चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शुभम सोनकार होना बताया आरोपियो से शराब परिवहन करने का लाईसेंस के संबंध मे पूछने पर किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये । आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आब0 एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपियो से अवैध शराब सहित दोनो वाहन जप्त कर आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार कर थाना पर अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
अनुसंधानः- मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर मुखबिर सूचना से तुरंत बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाता है जो पुलिस उपायुक्त महोदय श्री शशांक सर द्वारा तत्काल थाना पर टीम गठित कर आरोपियो को राऊण्डअप कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो अति.पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-01 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त महोदय टीटी नगर श्रीमती अंकिता खातरकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रातीबड़ उनि0 रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में थाना पर दो अलग अलग टीमों का गठन कर घटना कर स्टेट डेयरी के पास पहुँचे एवं मुखबिर द्वारा बताये अनुसार स्विफ्ट एवं थार गाडी दिखने पर घेराबंदी कर पकडा, गाडियो की तलाशी लेने पर काले रंग की थार गाडी मे अंग्रेजी शराब की रायल चैलेंज 04 पेटी , बैगपाईपर 02 पेटी, एमडी 02 पेटी, ऑफीसर च्वाईस 05 पेटी, रायल स्टेग 02 पेटी कुल 750 एमएल की 180 बोतल कुल मात्रा 135 लीटर अंग्रेजी शराब होना पायी गई वाहन चालक का नाम पता पूछने पर शुभम जैन एवं पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आयूष अग्रवाल बताया एवं स्विफ्ट कार के चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शुभम सोनकार होना बताया आरोपियो से शराब परिवहन करने का लाईसेंस के संबंध मे पूछने पर किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये । आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आब0 एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपियो से अवैध शराब सहित दोनो वाहन जप्त कर आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार कर थाना पर लाकर शराब मालखाने मे देकर व गाडियो को थाना परिसर मे सुरक्षार्थ खडा कर अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
*जप्त संपत्तिः-* 1. अंग्रेजी शराब की रायल चैलेंज 04 पेटी , बैगपाईपर 02 पेटी, एमडी 02 पेटी, ऑफीसर च्वाईस 05 पेटी, रायल स्टेग 02 पेटी कुल 750 एमएल की 180 बोतल कुल मात्रा 135 लीटर कुल कीमती करीबन 2 लाख रुपये ।
2. महिन्द्रा थार क्रमांक MP-04-CP-9399 कीमती करीबन 09 लाख रुपये ।
3. मारूति स्विट MP-52-CA-1383 कीमती करीबन 04 लाख रुपये ।
4. कुल संपत्ती कीमती करीबन 15 लाख रुपेय ।
*आरोपी
1. शुभम सोनकर निवासी तिलकनगर इटारसी होशंगाबाद
2. आयुष अग्रवाल निवासी गांधीनगर इटारसी जिला होशंगा बाद
3. शुभम जैन निवासी गांधी नगर इटारसी जिला होशंगाबाद
*सराहनीय भूमिका-* उक्त कार्यवाही में निम्नांकित टीम की भूमिका सराहनीय रही ।
. थाना प्रभारी रातीबड़ उनि0 रासबिहारी शर्मा , आर नीतेश शर्मा, आर कृष्णकांत यादव, आर तरुण पटेल, आर अनुराग यादव, आर वीरेन्द्र ।
टीम 02. उनि. गौरव पाण्डेय, प्रआर रतन मेहरा , आर सचेन्द्र राजपूत, आर सचिन सेन, आर संजीव, आर सोहन त्यागी
की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें