संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में इंदौर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इंदौर,
हाल ही में यूनिवर्स बुक्स द्वारा प्रकाशित “समीक्षा अधिकारी बुक 2023/2024” (लेखक: अंकित कसरबानी, सूर्यभान पांडे, पवन चौधरी) में संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज को डाकू एवं मुस्लिम बताया गया है। यह न केवल ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत है बल्कि हमारे समाज की धार्मिक भावनाओं को गहराई से आहत करता है।
संत नामदेव जी भारतीय भक्ति आंदोलन के महान संत एवं समाज सुधारक रहे हैं। उनके प्रति इस प्रकार की गलत टिप्पणी समाज की आस्था और सम्मान पर आघात है।
संबंधित लेखक एवं प्रकाशक पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
ऐसी आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार पर रोक लगाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए जाएं।
ज्ञापन देने वाली टीम में राधा नामदेव, दिपाली राखेचा, गुंजा नामदेव, आज प्रमुख रूप से रही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें